logo

जेवर एयरपोर्ट से जुडने जा रहा खुर्जा, कई जिलों से होगी कनेक्टिविटी

Noida International Airport, Jewar: उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को खुर्जा रोड से जोड़ने का प्लान है। कनेक्टिविटी के लिए व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद रोड कनेक्टिविटी के लिए जमीन अधिग्रहण प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।
 
jewar khurja highway

Jewar Airport से खुर्जा की कनेक्टिविटी होने पर यात्री व सामान की आवाजाही आसान हो जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट पर उपकरणों को लगाने एवं उनकी जांच का काम चल रहा है। जून से ट्रायल की उम्मीद है।

एयरपोर्ट पर अक्टूबर से यात्री सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। एयरपोर्ट के शुरू होने पर पहले कनेक्टिविटी के विकल्पों पर तेजी से काम हो रहा है। अब खुर्जा से एयरपोर्ट को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। यह सड़क तकरीबन तीस किमी लंबी होने की उम्मीद है।

खुर्जा में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से जुड़ेगी सड़क

खुर्जा में यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से जुड़ेगी। इससे नोएडा एयरपोर्ट की कई जिलों से कनेक्टिविटी हो जाएगी। औद्योगिक शहर खुर्जा में तैयार उत्पाद की सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच आसान हो जाएगी। प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि खुर्जा से एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के लिए व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होगी।

नोएडा का गिझौड़ चौराहा जाम लगने पर फिर से बंद 

वहीं, दूसरी ओर जाम लगने की वजह से नोएडा सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहे को एक बार फिर बंद कर दिया गया है। अब वाहन सेक्टर-61 शॉप्रिक्स मॉल से सीधे सेक्टर-18 की ओर आ-जा रहे हैं। एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम चल रहा है। दस दिन पहले तक सेक्टर-61 से 18 की तरफ एलिवेटेड रोड का हिस्सा बंद था। ऐसे में वाहन चालक एलिवेटेड रोड के नीचे से जा रहे थे। इसको देखते हुए जाम से बचाने को ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहे को बीचों-बीच बंद कर दिया था। इसके अलावा सेक्टर-31-25 चौराहे पर भी सीधे सेक्टर-18 की तरफ जाने वाला रास्ता खोल दिया था। दस दिन पहले काम समाप्त होने पर एलिवेटेड रोड से ट्रैफिक निकलने लगा था। ऐसे में सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहे व 31-25 चौराहे पर पहले जैसी व्यवस्था लागू कर दी गई। इन जगह लाल बत्ती का सिस्टम शुरू हो गया।

You May also like- जेवर मे बनेंगे 10 हजार प्लॉट और फ्लैट, गरीबों के लिए आयेगा मेगा प्लान

अब तीन दिन पहले से एलिवेटेड रोड को काम की वजह से रात 11 से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक के लिए इसको बंद रखा जाता है। कभी-कभी निर्माण कंपनी रात 10 बजे ही ट्रैफिक बंद कर देती है। इस वजह से नीचे की सड़कों पर जाम लग रहा था। सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहे पर बत्ती होने की वजह से लंबा जाम लग गया। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने फिर से व्यवस्था में बदलाव किया है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि गिझौड़ चौराहे को एक बार फिर बीचों-बीच बंद कर दिया गया है। ऐसे में सेक्टर-54 पुलिस चौकी और सेक्टर-51 होशियारपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को यू-टर्न लेकर आना-जाना होगा। एलिवेटेड रोड का काम पूरा होने पर इन जगह पहले जैसी व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।