logo

हरियाणा में होगा अब अगस्त में नई इलेक्ट्रिक बसें का आगमन! पानीपत सहित इन 4 जिलों में होगी पहली सप्लाई

हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अगस्त में शुरू हो जाएगा, जानिए पूरी अपडेट...
 
हरियाणा में होगा अब अगस्त में नई इलेक्ट्रिक बसें का आगमन! पानीपत सहित इन 4 जिलों में  होगी पहली सप्लाई
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अगस्त में शुरू हो जाएगा। पहले हरियाणा के चार जिलों पंचकूला, करनाल, पानीपत और सोनीपत को बसों देने की तैयारी है। इन चारों जिलों में नगर निगम हैं, ऐसे में इनका संचालन सिटी में होगा।  

रोडवेज ने बसों के संचालन से ठीक पहले इन जिलों में चार्जिंग स्टेशन, बसों के ठहरने या स्टोर, टूल किट आदि रखने के लिए स्थान निर्धारित करने को लेकर कंसलटेंट नियुक्त किया है, जो हर जिले में जाकर पहले से सभी तरह की तैयारियों की परख करेंगे।

बसों का संचालन कंपनी करेगी और परिचालक हरियाणा रोडवेज का होगा। रिपेयर, बस, चार्जिंग स्टेशन, बिजली खर्च आदि सब कंपनी का ही होगा। इन बसों का डिजाइन भी जल्द फाइनल हो जाएगा, यह ग्रीन कलर की हो सकती हैं।

20 जून को प्रोटो बस की होगी जांच: रोडवेज की कमेटी 20 जून को प्रोटो बस की जांच करने के लिए कंपनी जाएगी। यदि उसमें किसी तरह कमी होगी तो उसे दूर कराने को कहा जाएगा। इसके बाद बसों की सप्लाई अगस्त में शुरू होगी। इसी साल के अंत तक सभी 375 बसें हरियाणा को मिल जाएंगी।

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here