logo

अब बिजली बिल आएगा जीरो, जानिए मोदी सरकार की नई स्कीम

अगर आप भी बिजली बिल बचाना चाहते हैं यह चाहते हैं कि बिजली बिल आए ही ना तो यह खबर आपको जरूर जान लेनी चाहिए मोदी सरकार ने हाल ही में बड़ा ऐलान किया है अब आपका बिजली बिल जीरो आएगा बस आपको इसकी स्कीम के तहत काम करना होगा जानिए डिटेल में
 
अब बिजली बिल आएगा जीरो, जानिए मोदी सरकार की नई स्कीम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : Solar Plant खासकर Rooftop Solar Plant को लेकर हर वर्ग के लोगों में क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. हर वर्ग के साथ-साथ नौकरीपेशा, युवा, बेरोजगार और किसानों को भी यह स्कीम काफी लुभा भी रही है. ऐसे में आपको आज बताने जा रहा हैं कि अगर आप अपने घरों में Solar Pennal लगाने का Plan तैयार कर रहे हैं तो कुछ बातें आपको जाननी बेहद ही जरूरी है. सबसे पहले बता दें कि Central government और राज्य सरकारें Solar Pennal को लेकर Subsidy दे रही है. इसके साथ ही Bank Loan भी मिल रहा है. आप अपने घरों में बजट के हिसाब से 1 किलोवाट से लेकर 3 किलोवाट का Solar पैन Govt की Subsidy लेकर लगा सकते हैं.

Central government के 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस परियोजना का लक्ष्य है हर महीने 300 Unit तक Free बिजली प्रदान करने के साथ-साथ 1 करोड़ घरों को रोशन करने का है. भारत में तीन-चार तरह के Solar Pennal लगाए जा रहे हैं. पॉलीक्रिस्टलाइन Solar Pennal, नोक्रिस्टलाइन Solar Pennal, बाइफेशियल Solar Pennal और हाफ कट मोनो पर्क सोलन पैनल इस समय आम आदमी के घरों में या खेतों में लगाए जा रहे हैं. हालांकि, आप जब Solar Pennal लगाने के लिए आवेदन करेंगे तो Govt के द्वारा अधिकृत कंपनियां ही आपको Solar Pennal लगा कर देंगी. आपको सिर्फ ओर सिर्फ मैटेनेंस का खर्च करना होगा.

Solar पैनल पर इतनी मिल रही है इतने रुपए सब्सिडी

Central government की इस योजना के तहत 1 से 2 किलोवाट का Solar Pennal लगाने पर 30 हजार से 60 हजार रुपये, 2 से 3 किलोवाट का Solar Pennal लगाने पर 60000 से 78000 रुपये और 3 किलोवाट से अधिक लगाने पर भी 78000 रुपये ही Subsidy मिलती है. बता दें कि Central government के साथ-साथ राज्य सरकारों की तरफ से भी Subsidy दी जा रही है. अगर मान लीजिए 60 % Central government Subsidy देती है तो राज्य सराकरें आपको 30-40 % Subsidy देंगी. वहीं, 10 से 20 % के बीच बैंक से भी लोन लेकर आप Solar Pennal लगा सकते हैं.

Example के तौर पर अगर Delhi में 1 किलोवाट Solar Pennal पर औसतन 40 से 45,000 रुपये खर्च आता है. इसमें Central government आपको 30,000 रुपये तक Subsidy दे सकती है. वहीं, आपको Delhi Govt की तरफ से भी 10 से 15 हजार रुपये तक Subsidy मिल सकता है. तकरीबन यही आंकड़ा देश के दूसरे राज्यों जैसे बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भी पड़ेगा.

solar rooftop system लगाने के लिए भारत Govt के ऑफिशियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in और https://pmsuryaghar.com/ पर जाकर आवेदन करना होगा. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आपके पास आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, चालू बैंक खाता, बिजली का करेंट बिल, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है.