logo

महंगाई, गरीबी, पिछड़ापन दूर करने मे बीजेपी रही फेल: Mayawati

BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा मंहगाई रोकने में विफल है। मुफ्त राशन को लेकर भी तंज कसा है।

 
mayawati
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Latest News: गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने भारतीय जनता पार्टी को घेर लिया। उनका लिखना था कि भाजपा महंगाई को कम करने में असफल रही है। गरीबों को राशन (Ration) के बदले वोट देना एक मजाक है। भाजपा गरीबी-पिछड़ापन को दूर करने में असफल रही है।


सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मायावती ने कहा कि देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एंड कंपनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है।

latest news: Monsoon: केरल मे इस दिन होगी मॉनसून की बारिश, जानिए IMD का अपडेट

लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है। अतः इसके बदले वोट माँगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय। यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूँ फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें।