logo

हरियाणा में दो बच्चों की मां का चल रहा था मजदूर से इश्क, प्रेमी के साथ मिलकर पायजामे के नाड़े से गला घोंटकर मार डाला

Haryana murder case: प्यार अंधा ही नहीं, हत्यारा भी है. यह घटना भिवानी में फिर देखने को मिली है. देखिए भिवानी का एक ऐसा खोफनाक मामला...
 
दो बच्चों की मां का चल रहा था मजदूर से इश्क, प्रेमी के साथ मिलकर पायजामे के नाड़े से गला घोंटकर मार डाला

हरियाणा: प्यार अंधा ही नहीं, हत्यारा भी है. इसकी ताज़ा बानगी भिवानी में फिर देखने को मिली है. जहां दो बच्चों की माँ ने अपने घर मज़दूरी पर आए व्यक्ति से अवैध संबंध बनाए और फिर अपने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. 72 घंटे में CIA-1 पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है.

जिला नगर योजनाकार टीम की कार्रवाई,1.5 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी पर चलाई गई जेसीबी !

पिलाई शराब 

इसी दौरान पाँच मई की रात को रोहतास ने सतीश को शराब पिलाई. फिर अपनी ई रिक्शा में बैठा कर गुजरानी रोड पर ले गया, जहां अपने पायजामे के नाड़े से सतीश का गला घोट कर उसे मौत की नींद सुला दिया.

इस पूरे मामले में CIA-1 व साइबर थाना पुलिस ने जाँच करते हुए 72 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए ASP लोगेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर हासिल किया है.(Haryana murder case) उन्होंने कहा कि मृतक सतीश दो बच्चों का पिता था और प्रेमी बना आरोपी रोहतास अविवाहित है. 

 

जानिए पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला हरियाणा के भिवानी जिले के नया बाज़ार एरिया का है. जहां 12 साल पहले शादि के बंधन में बंधे सतीश व ज्योति पति-पत्नी के रूप में रहते थे. सतीश -ज्योति दो बच्चों के माता पिता थे. (Haryana murder case)सतीश 3-4 महीने से अपना मकान बना रहा था.

इसी दौरान भिवानी का ही 41 वर्षीय रोहतास उनके यहाँ मज़दूरी करने आया.(Haryana murder case) सतीश की पत्नी ज्योति ने इस दौरान रोहतक के अवैध संबंध बना लिए. अवैध संबंध के चलते क़रीब एक महीने से ज्योति व रोहतास सतीश को रास्ते से हटाने के लिए उसे जान से मारने की साज़िश रचने लगे.

Haryana Latest News: हिमाचल के जिला ऊना में हरियाणा रोडवेज पेड़ से टकराकर मकान में घुसी, कंडक्टर की हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now