logo

शहरो और गांव के दुकानदाराें ने 2000 के नाेट का लेनदेन किया बंद, बैंको में लोगो की लगी लम्बी कतार

जिस-जिस सरकारी विभाग में पैसे का लेनदेन और पब्लिक डिलिंग के काम हाेते हैं, उनसे संबंधित अधिकारियों काे सूचित किया जा रहा है कि अपने-अपने कार्यालयों में आने वाले 2000 रुपए के नाेट काे साथ ही साथ बदलवाते रहें।

 
2000 notes ban

केंद्र सरकार के द्वारा 2000 रुपए के नाेट प्रचलन से बाहर करने का घाेषणा के साथ ही बैंकाे में लाेगाें की लाइन बढ़ गई है। शनिवार काे सबसे ज्यादा भीड़ संजय चाैक के पास स्थित सीबीआई की मुख्य शाखा में रही। यहां पर लाेग अपनी क्षमता के अनुसार 2000 रुपए के पुराने नाेट काे बदलवाने की बजाय जमा कराने के लिए पहुंचे।

एसबीआई बैंक जीटी राेड के मुख्य प्रबंधक बिनय कुमार झा ने बताया कि बैंक उपभाेक्ताओं और आम आदमी काे किसी भी प्रकार से घबराने और चिंता करने की जरूरत नहीं है। पैसे जमा कराने या बदलवाने वालाें का हर बैंक में पूरा सहयाेग किया जा रहा है।

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

जिस-जिस सरकारी विभाग में पैसे का लेनदेन और पब्लिक डिलिंग के काम हाेते हैं, उनसे संबंधित अधिकारियों काे सूचित किया जा रहा है कि अपने-अपने कार्यालयों में आने वाले 2000 रुपए के नाेट काे साथ ही साथ बदलवाते रहें। काेई भी आदमी इस नाेट के लेन-देन से आनाकानी न करें। नाेट काे बदलवाने का समय 23 मई से 30 सितंबर तक तय किया है।

HCS एवं एलाइड सर्विसेज की परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू, 2 शिफ्टों होगा एग्जाम

बाजाराें में हालात अभी सामान्य

बाजाराें अभी हालात सामान्य ही चल रहे हैं। हालांकि दुकानों पर दुकानदाराें ने ग्राहकाें से 2000 रुपए के नाेट लेना लगभग बंद ही कर दिए हैं। प्रतात बाजार एसोसिएशन प्रधान एवं स्वर्णकार संघ हरियाणा के जिला प्रधान चंद्र सहगल ने बताया कि उन्हाेंने अपने बाजार समेत अन्य बहुत सारे दुकानदाराें से बातचीत कर पूछा कि 2000 रुपए के नाेट का लेनदेन कर रहे हैं या नहीं।

IAS Tina Dabi: टीना डाबी ने पाकिस्तान से आये हिंदू परिवारों के मदद लिए बनाई खास योजना, जानिए

इस पर लगभग सभी ने यही कहा कि ग्राहकाें से अपील की जा रही है कि इस नाेट काे खरीदारी में प्रयाेग करने की बजाय सीधे बैंकाें ही जमा कराए ताे बेहतर हाेगा। हमारी भी सभी दुकानदाराें से अपील है कि सभी अपने नाेट प्रचलन में लाने की बजाय बैंकाें में ही जमा कराएं।

एहतियात: बैंक ने ये 3 नए तरीके अपनाएं

मुख्य प्रबंधक बिनय कुमार झा ने बताया कि बैंक में ज्यादा कैश जमा कराने के लिए आने वाले उपभाेक्ताओं और आम आदमी की सहूलियत के लिए अलग से रजिस्टर लगाया है। साथ ही ऐसे उपभाेक्ताओं के आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य आईडी जमा कराई जा रही है। साथ ही बाउचर पर भी हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। अब बैंकाें में साेमवार से ज्यादा भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।a

click here to join our whatsapp group