logo

TV Sale: Smart TV पर मिल रही है 64% की छूट

TV Sale News:Redmi का Smart TV मिल रहा है भारी छूट के साथ।  इसके फीचर्स और ऑफर के बारे में और जानने के लिए निचे खभर पढ़े। 
 
redmi tv
Haryana Update, Sale On Redmi Smart TV: स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो शाओमी की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप 32 इंच वाले Redmi Smart TV With Fire TV को सीधे 54 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

इस टीवी का MRP 24,999 रुपये है। सेल में यह डिस्काउंट के बाद 11,499 रुपये का मिल रहा है। टीवी पर 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके लिए आपको ICICI बैंक की नेट बैंकिंग से पेमेंट करना होगा। इन दोनों ऑफर के साथ टीवी पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 64 पर्सेंट तक का हो जाता है। टीवी फ्री डिलिवरी और इंस्टॉलेशन बेनिफिट के साथ आता है।

Redmi Smart TV With Fire TV फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी के इस टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 32 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। टीवी में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता आता है। विविड पिक्चर इंजन इस टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतर बनाता है। टीवी का डिस्प्ले 178 डिग्री के व्यूइंग ऐंगल के साथ आता है। दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इस टीवी में ड्यूल स्पीकर सिस्टम ऑफर कर रही है। यह 20 वॉट का साउंड आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो ऑफर करता है। इससे इस टीवी को खरीदने पर आपको घर में ही सिनेमा हॉल जैसा साउंड मिलेगा।

परफॉर्मेंस की जहां तक बात है, तो टीवी में 1जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी Mali G31 MP2 GPU के साथ कॉर्टेक्स A35 क्वॉड कोर चिपसेट ऑफर कर रही है। एलेक्सा वॉइस रिमोट के साथ आने वाले इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac (2x2 MIMO), ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी 2.0, एक ईथरनेट, 2 HDMI, इयरफोन और 1 ऐंटेना जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। टीवी के रिमोट में आपको डेडिकेटेड एलेक्सा बटन भी मिलेगा।

New Year Discount: TV पर मिल रही है तगड़ी New Year Deals,जानिए क्या है रेट ।


click here to join our whatsapp group