logo

कूनो नेशनल पार्क में साशा की मौत के बाद उदय चीते ने तोड़ा दम, जाने सबसे बड़ी वजह

cheetah Project: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (kuno national park) से एक और बुरी खबर आ रही है. बता दें कि यहां साशा की मौत के बाद एक और चीते ने दम तोड़ दिया. इस बार जिस चीते की मौत हुई है उसका नाम उदय है.

 
Kuno National Park
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cheetah Udai Dies MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट चीता के तहत देश में दक्षिण अफ्रीका और नामिबिया से 20 चीते मंगवाए थे जिन्हें खुद के हाथों से मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में रवाना किया था. अब उसी कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर आ रही है कि यहां एक चीते की मौत हो गई है, जिसका नाम उदय था. उदय से पहले भी एक अन्य चीते की मौत हो चुकी है जिसका साशा था. फिलहाल कूनो नेशनल पार्क में सिर्फ 18 चीते बचे हुए हैं.

Also Read This News : आरिफ के दोस्त सारस की हुई मेडिकल जांच, जाने सारस मेल है या फीमेल? जानकर होगी हैरानी

कब हुई मौत? 

दक्षिण अफ्रीका से मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाए गए 12 चीतों में से एक की रविवार को मौत हो गई. मध्यप्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक जे एस चौहान ने बताया कि आज सुबह निरीक्षण के दौरान चीते उदय की गर्दन झुकी हुई थी और वह अपना सिर ऊपर नहीं उठा रहा था.

इसके बाद उसका इलाज कर रहे पशु चिकित्सकों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया और उसे इलाज के लिए बड़े बाड़े से बाहर निकाला गया. दुर्भाग्यवश इस चीते की शाम 4 बजे मृत्यु हो गई. एक वन अधिकारी ने बताया कि मृत चीते की उम्र करीब 6 साल थी.

Also Read This News : TMC BHARTI : 5000 से अधिक क्लर्क लेवल पदों पर निकली Bumper Recruitment, 10वीं 12वीं पास करें आवेदन

इससे पहले भी हो चुकी है एक चीते की मौत

आपको बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में करीब एक महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है. आज (रविवार) से पहले नामीबिया से लाए गए साशा नाम के चीते की 27 मार्च को मौत हो गई थी. उस दौरान एक्सपर्ट्स ने बताया कि गुर्दे की बीमारी के कारण साशा की मौत हुई है.

गौरतलब है कि प्रोजेक्ट चीता के तहत देश के जंगलों में चीतों को फिर से बसाने की योजना बनाई जा रही है, जिसका शुभांरंभ खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किया था. फिलहाल नामिबिया से लाए गए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में सफलतापूर्वक छोड़ा जा चुका है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के 9 चीतों को 9 बड़े बाड़ों में छोड़ा गया है.

FROM AROUND THE WEB