logo

गाजियाबाद कि अनोखी इमारत का खुलासा

गाजियाबाद में एक ऐसा मकान है जो अपनी बनावट की वजह से हर जगह पर मशहूर है और इस मकान  को उल्टा मकान भी कहा जाता है.
 
गाजियाबाद कि अनोखी इमारत का खुलासा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गाजियाबाद की नयी खबर सामने आ रही है जेसे की आप सब जानते है की दिल्ली के पास गजियाबाद पड़ता है वहा पर बहुत सारी इमारते है और वहा पर लोग घुमने के लिए आते है. हर साल कोई ना कोई पर्यटक अपने घर से इन इमारतों को देखने के लिए आता है लेकिन एक खबर सामने आई है गाजियाबाद में एक ऐसा मकान है जो अपनी बनावट की वजह से हर जगह पर मशहूर है और इस मकान  को उल्टा मकान भी कहा जाता है.

यह भी पढ़े: चीन में हुई कीड़ो की बारिश, जानिए पूरी खबर

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित ऑरेंज काउंटी सोसाइटी में यह अद्भुत बिल्डिंग है. इसका नाम केराकाला कल्ब है लेकिन देशभर के लोग इसको उल्टा मकान के नाम से जानते है. इस मकान में सोसाइटी की जनरल मीटिंग भी होती है. अंदर से इस मकान में कुछ भी अलग नही है परन्तु लोगो को यह बिल्डिंग देखने में अजीब लगती है लेकिन ज्यादा उन लोगो को जो इसको पहली बार देखते है. इसी वजह से यह मकान काफी चर्चा में आया हुआ है.

चाहे बाहर से इसका स्ट्रक्चर क्यों ना अलग हो परन्तु यह मकान अंदर से बिल्कुल और मकानों जेसा ही है और इस मकान में  हर तरह की सुविधाए उपलब्द है.

यह भी पढ़े: भारत मैंट्रोमोनी की महिलाओं पर अत्याचार का CONCERN या होली पर CONTROVERSY?

मकान का स्ट्रक्चर 

जेसे की आप यह तो जान ही गये है की इस मकान का स्ट्रक्चर उल्टा है साथ ही इस मकान में बनें पिलर, खिड़किया, दरवाजे सभी उलटे है. बैठने के लिए बेंच, सोफा, लाइटिंग और पंखे सभी इसी प्रकार लगे हुए है.

ऑरेंज काउंटी सोसाइटी के सेक्रेटरी जिनका नाम सुशील कुमार है उन्होंने बताया कि वह 2009 से यहा रहे है. 2009 में तक़रीबन 15 से 20  करोड़ की लगत से यह स्ट्रक्चर बनाया गया था. 

FROM AROUND THE WEB