logo

Vodafone Layoff: वोडाफोन 11000 कर्मचारियों की नौकरी से करेगा छुट्टी! जानिए ये बड़ी वजह

वोडाफोन टेलीकॉम ग्रुप को सिंप्लीफाई करने के लिए तीन साल में 11,000 नौकरियों में कटौती करेंगी। बदलाव को जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी के नए वित्त वर्ष में कमाई में बहुत कम या कोई ग्रोथ न होने का अनुमान है।
 
Vodafone Layoff
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vodafone Layoff: वोडाफोन कंपनी ने बड़ी छंटनी करने का किया ऐलान कर दिया है कर्मचारियों की नौकरी की नोकरियो पर लटकेगी तलवार। वोडाफोन (Vodafone) की नई बॉस मार्गेरिटा डेला वैले  ने कहा कि वह टेलीकॉम ग्रुप को सिंप्लीफाई करने के लिए तीन साल में 11,000 नौकरियों में कटौती करेंगी। बदलाव को जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी के नए वित्त वर्ष में कमाई में बहुत कम या कोई ग्रोथ न होने का अनुमान है।

12वीं पास उम्मीदवारों की हुई मौज, SSC की तरफ निकली बम्पर भर्ती !

ग्रुप की कोर इनकम में आएगी गिरावट

ईटी की रिपोर्ट में वैले के हवाले से कहा गया है कि जर्मनी वोडाफोन के लिए सबसे बड़ा मार्केट है। यहां कंपनी का परफॉर्मेंस खराब है। इसके साथ ही हाई एनर्जी कॉस्ट की वजह से मार्च के अंत तक पूरे साल के लिए ग्रुप की कोर इनकम 1.3% की गिरावट के साथ 14.7 बिलियन यूरो (1.25 लाख करोड़ रु) रह सकती है।

FD में निवेश करने से पहले पढ़ लें यह खबर, 3 ट्रिक जरूर जाने, हर साल मिलेगा बेहतर रिटर्न !

वोडाफोन ने हाल ही में अपने कई बड़े बाजारों में नौकरियों में कटौती की है। जैसे कि इस साल की शुरुआत में इटली में 1,000 लोगों को नौकरी से निकाला गया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन जर्मनी में भी लगभग 1,300 नौकरियों की कटौती करना चाहती है।

वोडाफोन हचिसन थ्री यूके  के साथ अपना ब्रिटिश बिजनेस मर्ज कर सकती है। इस प्रस्तावित मर्जर पर, वोडाफोन ने कहा कि ऐसा कुछ तय नहीं है कि किसी भी ट्रांजेक्शन पर आखिर में सहमति बन जाए।

FROM AROUND THE WEB