logo

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, महंगाई भत्ता में 4 फीसदी हुआ इजाफा, इस महीने से होगा लागु

7th Pay Commission: मार्च 2023 में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया था. इसे जनवरी 2023 से लागू किया गया. अब जुलाई 2023 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का ऐलान होना है
 
7th Pay Commission

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. जल्द ही उनके महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा होने जा रहा है. आगे कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा इसका अंदाजा अभी से लग गया है. महंगाई भत्ता (DA Hike) लगातार बढ़ रहा है.

मार्च में 42 फीसदी की मंजूरी के बाद अब तक इसमें करीब ढ़ाई फीसदी की तेजी आ चुकी है. अभी DA स्कोर के 3 महीने के नंबर्स आए हैं. 3 महीने के नंबर्स आना बाकी है. इसलिए कर्मचारियों को निश्चित तौर पर बंपर फायदा होने जा रहा है.

IAS Interview Questions: मनुष्य के किस अंग में तेजाब पाया जाता है ? मिला ये धांसू जवाब

जुलाई में कितना बढ़ना चाहिए महंगाई भत्ता?

मार्च 2023 में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया था. इसे जनवरी 2023 से लागू किया गया. अब जुलाई 2023 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का ऐलान होना है. इसे जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा.

इसका ऐलान होने में सितंबर से अक्टूबर तक का वक्त लग सकता है. लेकिन, अभी तक नंबर्स काफी उत्साह बढ़ाने वाले रहे हैं. महंगाई भत्ते (DA Hike) का आंकड़ा 44.46% पहुंच चुका है. मौजूदा नंबर्स को देखें तो 3 फीसदी का इजाफा तो तय है. लेकिन, आने वाले तीन महीने के नंबर और जुड़ने से इसमें 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. 

IAS Interview Questions: पति-पत्नि रात को सिर्फ यही करना पसंद करते है, जानिए क्या?

किस महीने में कितना बढ़ा इंडेक्स?

लेबर ब्यूरो अब तक 3 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (इंडस्ट्रियल वर्कर्स) के नंबर्स जारी कर चुका है. जनवरी में इंडेक्स में तेजी आई थी. फिर फरवरी में इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ दिखा. मार्च में इसमें एक बार फिर अच्छा उछाल आया.

इंडेक्स 132.7 अंक से बढ़कर 133.3 अंक पर पहुंच गया है. इसमें कुल 0.6 अंक का उछाल आया है. महीने दर महीने के आधार पर इंडेक्स में 0.45 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, सालाना आधार पर इस महीने में 0.80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इस स्थिति में जनवरी में महंगाई भत्ता 43.08 फीसदी, फरवरी में 43.79 फीसदी और मार्च में 44.46 फीसदी पहुंचा है.

कितना बढ़ेगा DA?

3 महीने में महंगाई भत्ता अब तक दो फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. दिसंबर में इंडेक्स 132.3 अंक पर था और महंगाई भत्ता 42.37 फीसदी रहा था. इसे जनवरी 2023 से 42 फीसदी के लिए मंजूर किया गया. मार्च 2023 में आए आंकड़ों के मुताबिक, इंडेक्स 133.3 पर पहुंचा है.

वहीं, महंगाई भत्ता 44.46 फीसदी हो चुका है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिस अनुपात में महंगाई भत्ता बढ़ा है आगे भी अगर इसी स्पीड से बढ़ता है तो 2 फीसदी की तेजी और आ सकती है. इससे महंगाई भत्ते में कुल 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. मतलब महंगाई भत्ता 46 फीसदी पहुंच जाएगा. इसे जुलाई 2023 से लागू किया जाना है.

पिछली तीन बार 4 फीसदी बढ़ा है महंगाई भत्ता

7th Pay Commission के मुताबिक, जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी का इजाफा किया गया था. हालांकि, इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए महंगाई का आंकड़ा हमेशा एक सा नहीं रहता. इसलिए हर साल दो बार इजाफा होने पर ये तय नहीं है कि 4 फीसदी की दर से ही महंगाई भत्ता बढ़ेगा. लेकिन, पिछली तीन बार से ऐसा ही हो रहा है. साल 2022 में भी 4 फीसदी का इजाफा हुआ था.

click here to join our whatsapp group