Bank Loan: अगर किसी ने बैंक से लिया लोन और किसी कारण हो गई मौत! तो इसके बाद कौन देगा पैसे, आखिर क्या कहता है नियम
What happen if Borrower die:आपने देखा होगा कि अगर किसी व्यक्ति को पैसो कि जरुरत होती है तो वो इसके लिएलोन लेते हैं। आपको तो पता ही होगा कि लोग पर्सनल लोन, कार खरीदने और घर बनवाने के लिए लोन लेते है।
Haryana Update: आपतो पता ही होगा कि अगर आप कोई लोन लेते है तो इसके लिए आपको ब्याज देना होता है और इसी के साथ आपको लोन के लिए EMIs के रूप में लोन देना होता है। वही आप ये भी सोचते होगे कि अगर किसी कारण लोन लेने वाले की लोन देने से पहेल मुत्यु हो जाए, तो इसके बाद के पैसे कोन देगा?
आपको तो पता ही होगा कि इगर आप लोन ले रहे हैं तो आप पूरा पैसा को बैंक के लोन टेन्योर के जरीए चुकता सकते है। वही अगर ऐसा होता है तो बैंक लोन लेने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है। वही अगर लोन देने से पहले अगर लोन लेने वाले की मृत्यु हो जाएगा तो? बैंक के बचे हुए पैसे कौन देगा?
आखिर कौन देगा बची हुई राशि?
हम आपको बता दे कि लोन का भुगतान कौन करेगा ये देखा जाता है कि आप द्वारा लिया गया लोन किस प्रकार का है और इस पर क्या कटौती थी। गम आपको बता दे कि पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए यहा कुछ भी नहीं है।
क्या होगा अगर आपने होम लोन लिया है
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर जिसने होम लोन लिया है उसकी मृत्यु हो जाए तो बची हुई राशि को उसका उत्तराधिकारी देगा। वही अगर किसी कारण वह भी लोन चुकाने में असमर्थ है, तो बैंक आपकी संपत्ति को नीलाम कर सकता है अपने पैसो के लिए। वही अगर होम लोन पर भी बीमा कराया हुआ है तो इसके लिए बीमा कंपनी राशि को वसूलेगी।
इन वजहों से नहीं मिल पाता Loan, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये Mistake, जानें पूरी Detail
वही अगर टर्म इंश्योरेंस लिया हुआ है, तो उस राशि को नॉमिनी के अकाउंट में डाल दी जाएगी और इसके बाद कानूनी कार्रवाई पूरी होगी। हम आपको बता दे कि कानूनी तो पर उत्तराधिकारी को केवल बकाया राशि ही देनी होती है। वही अगर ऋण स्थानीय रूप से लिया हुआ है, तो ऋण की पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर पड़ जाएगी।
जाने क्या होगा कि अगर आपने लिए है कार ऋण, व्यक्तिगत ऋण और क्रेडिट कार्ड तो?
हम आपको बता दे कि अगर किसी ने कार लोन लिया है तो इसके लिए बैंक आपके परिवार के सदस्यों से संपर्क करेगा। वही अगर नियम को देखे तो उत्तराधिकारी बची हुई राशि को देखर कार ले सकता है। वही अगर आपको कार चाहिए तो इसके लिए आप बची हुई राशि देकर ले सकते है। वही अगर ऐसा नहीं हुआ तो बैंक गाड़ी जब्त कर सकती है। वही देखे तो पर्सनल और क्रेडिट कार्ड लोन एक तरीके का कॉलेटरल नहीं होता, वही इसी कारण इसके लिए बैंक बची हुई रकम को परिवारवालों से नहीं वसूल सकता। हम आपको बात दे कि अगर कोई भी को-बॉरोअर से इसे चुका सकता है। वही अगर कोई ऐसा कुछ नहीं करता तो बैंक इसे एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग असेट) घोषित कर देगा।
Home Loan लेने से पहले जान लें ये खास बात, SBI ने लागू की नई ब्याज दरें