logo

Best Business idea : रोजाना 9 से 6 जॉब करने वालों के लिए बेस्ट है ये बिज़नस

Best Business idea : अगर आप रोजाना 9 से 6 की नौकरी करते हैं और एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए बेस्ट हो सकता है। कम निवेश में शुरू होने वाले इस बिजनेस को जॉब के साथ आसानी से मैनेज किया जा सकता है। आखिर क्या है यह बिजनेस और कैसे शुरू करें, जानने के लिए नीचे पढ़ें पूरी डिटेल।

 
Best Business idea : रोजाना 9 से 6 जॉब करने वालों के लिए बेस्ट है ये बिज़नस 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Best Business idea, Haryana Update : अगर आपके पास JOB नहीं है तो आपको Tension लेने की जरूरत नहीं है। आज  हम आपको  इस खबर में एक ऐसे Business (Small Finance Bussiness) के बारे में बता  रहे हैं, जिसे आप केवल 50K में शुरू कर Lakh से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं Aloe Vera के Business की। बता दें कि आ पAloe Vera की खेती कर Lakh से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कैसे।

किस तरीके से शुरू करें Aloe Vera का Business -


अगर आप Aloe Vera का Business (Aloe vera business) शुरू करना चाहते हैं तो आप दो तरह से इसका Business शुरू कर सकते है। इस Business को करने का पहला तरीका है खेती करके और दूसरा तरीका है इसके जूस या पावडर के लिए मशीन लगाकर इसका Business (how to start Aloe vera business) शुरू करना। इसके साथ ही हम आपको Aloe Vera की खेती और प्रोसेसिंग प्‍लांट के खर्चें और उससे जुड़ी कुछ जानकारियों से भी अवगत कराएंगे। अगर आप इस Business को शुरू करते हैं तो इस Business में खर्च कम होने के साथ ही लाभ मार्जिन ज्यादा है।


प्रोसेसिंग Unit का खर्चां- (Best Business idea)


 आप Aloe Vera को मेन्यूफेक्चरिंग कंपनियों  (Aloe vera manufacturing companies)और मंडियों में बेचकर भी इसके जरिए Lakh से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। समय के साथ-साथ आप Business की ग्रोथ कर सकते हैं। अगर आप इस Business की ग्रोथ करना चाहते हैं तो Aloe Vera की प्रोसेसिंग Unit का लगा लें, इससे आप खूब मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप एक बार प्रोसेसिंग Unit (Aloe vera Processing Unit) लगा लेते हैं तो प्रोसेसिंग Unit से Aloe Vera जेल/जूस बेचकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। बस इस प्रोसेसिंग Unit को शुरू करने की लागत (Processing Unit ki lagat)3 से 5 लाख तक आएगी।

Business Idea: छोटे निवेश में बड़ा मुनाफा, इस बिजनेस से कमाएं लाखों!


कितनी आएगी लागत- (Best Business idea)


अगर आप Aloe Vera की खेती (Cultivation of Aloe Vera) करते हैं तो इसमें आपको कई और खर्चें करने होंगे। जैसे कि मटेरियल, प्लांट, खाद, लेबर, हारवेस्टिंग, पैकेजिंग आदि । देश के कई हिस्‍सें ऐसे हैं, जहां से एक बार Aloe Vera प्लांट लगाकर 3 साल तक उत्‍पादन लिया जाता है, जबकि कई जगह ऐसी हैं जहां पर एलोविरा की फसल 5 सालों तक होती है। इस Business (investment in aloevera bussiness) में लागत  से ज्यादा कमाई है।


होगी छप्परफाड़ कमाई- (Best Business idea)


अगर आप Aloe Vera की खेती (aloe vera farming) करते हैं और इसका Business शुरू करना चाहते हैं तो आप मात्र 50 से 60 हजार रूपये तक का निवेश (Aloe vera business ki lagt) में ही  5 से 6 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं। आप चाहे तो कम लागत में एलोविरा का हैण्ड वाश सोप का कारोबार शुरू कर सकते हैं। खासतौर पर तो Aloe Vera की डिमांड कॉस्मेटिक, मेडिकल और फार्मास्यूटिकल्स के फील्ड में ज्यादा है। इसकें साथ ही ग्राहकों के बीच Aloe Vera जूस, लोशन, क्रीम, जेल, शैम्पू सभी चीज की बड़ी डिमांड है। ये तो आप जानते ही है कि आयुर्वेदिक में ही Aloe Vera का यूज होता है। इस बढ़ती डिमांड के चलते ये Business आपके लिए फायदेमंद (profit in Aloe vera business) हो सकता है।