CIBIL Score: कितनी EMI नहीं भरने पर होता है खराब, लोन लेने से पहले जान लें जरूरी बात

-
क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट पूरी तरह इस्तेमाल कर लेते हैं, तो यह आपके CIBIL स्कोर पर नकारात्मक असर डाल सकता है।
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 30 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए
ज्यादा खर्च करने से स्कोर कम हो सकता है, जिससे लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है
-
ईएमआई समय पर न भरना
अगर आप लोन की ईएमआई समय पर नहीं भरते हैं, तो यह आपके CIBIL स्कोर पर गहरा असर डालता है
एक बार ईएमआई मिस करने से भी स्कोर गिर सकता है
अगर आप लगातार ईएमआई नहीं भरते हैं, तो भविष्य में आपको लोन मिलना मुश्किल हो सकता है
-
जरूरत से ज्यादा बड़ा लोन लेना
अगर आपने अपनी आय के मुकाबले बहुत ज्यादा लोन लिया है, तो बैंक को लगता है कि आप पहले से ही बहुत कर्जदार हैं
ज्यादा लोन होने से CIBIL स्कोर गिर सकता है और लोन अप्रूवल में दिक्कत आ सकती है
-
बार-बार लोन के लिए आवेदन करना
अगर आप बार-बार अलग-अलग बैंकों से लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो हर बार बैंक आपके CIBIL स्कोर की जांच करता है
इसे हार्ड इन्क्वायरी कहा जाता है, जिससे आपका स्कोर कम हो सकता है
लोन लेने के लिए सिर्फ जरूरत के हिसाब से ही आवेदन करें
-
बार-बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना
अगर आप बार-बार क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो यह भी CIBIL स्कोर पर बुरा असर डाल सकता है
हर आवेदन के साथ हार्ड इन्क्वायरी होती है, जिससे स्कोर घट सकता है
जरूरत के मुताबिक ही क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें
-
क्रेडिट कार्ड बंद कर देना
अगर आप क्रेडिट कार्ड अचानक बंद कर देते हैं, तो आपकी कुल क्रेडिट लिमिट घट जाती है
इससे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है, जिससे CIBIL स्कोर पर निगेटिव असर पड़ता है
बेहतर होगा कि पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद करने की बजाय उसे कम इस्तेमाल करें
कैसे रखें CIBIL स्कोर बेहतर
ईएमआई समय पर चुकाएं
क्रेडिट कार्ड लिमिट का 30 प्रतिशत से कम उपयोग करें
बड़े लोन लेने से बचें
बार-बार लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई न करें
क्रेडिट कार्ड को अचानक बंद न करें
अगर आप ये सावधानियां रखते हैं, तो आपका CIBIL स्कोर बेहतर बना रहेगा और लोन मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी