Cryptocurrency: इतने प्रतिशत सुपर रिच इंडियंस ने क्रिप्टोकरेंसीज में इन्वेस्ट किया

पिछले साल लगभग बीसवीं सदी इंडियन अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल ने क्रिप्टोकरंसी(CRYPTOCURRENCY) में इन्वेस्ट किया है। नाइट फ्रैंक(KNIGHT FRANK) की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है अल्ट्रा हाई नेटव्रथ इंडिविजुअल्स(UHNI) ऐसे लोगों को कहा जाता है जिनका नेटवर्थ 220 करोड़ से ज्यादा हो। इंडिया मे क्रिप्टो करेंसी(CRYPTOCURRENCY) की लोकप्रियता बहुत ही तेजी से बढ़ी है।

सबसे ज्यादा इन्वेस्टर्स भारत मे
क्रिप्टोकरंसी(CRYPTOCURRENCY) के सबसे ज्यादा इन्वेस्टर इंडिया में ही है मंगलवार को नाइट फ्रैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है दुनिया में अब 18 परसेंट अल्ट्रा हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल के पास क्रिप्टोकरंसी(CRYPTOCURRENCY) है 11 फ़ीसदी यू एच एन डब्ल्यू आई ने NON FUNSIBLE टोकन में इन्वेस्ट किया है।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जहां तक इंडिया की बात है तो 18 फ़ीसदी रिच लोगों ने क्रिप्टो ASSETS मैं निवेश किया है वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 2018 में ब्लॉकचेंन और एनएफसी की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक सर्वे किया था उस समय सर्वे में शामिल तकरीबन एक तिहाई लोगों ने कहा था कि उन्हें संदेह है कि उनके क्लाइंट क्रिप्टो और ब्लॉकचेंन के बारे में सुना होगा।
WHATSAPP ने भारत मे बैन किए 1,858,000 अकाउंट, क्या है वजह जानिए।
यही बात करें तो दो हजार अट्ठारह में सर्वे में सिर्फ 14 फ़ीसदी लोगों ने कहा था कि वेल्थ मैनेजमेंट के तरीके पर ब्लॉकचेन(BLOCKCHAIN) का असर पड़ेगा 2021 वह साल है जब क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट मेंस्ट्रीम में आ गया इस सेक्टर की ग्रोथ चुकाने वाली रही है। 2021 के अंत में आते आते क्रिप्टो ऐसैट्स की ग्लोबल वैल्यू लगभग 2.4 लाख डॉलर थी जोकि 2020 की शुरुआत के मुकाबले 12 गुना ज्यादा है इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन्वेस्टर के सिलेक्ट करने के लिए अभी 8000 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी(CRYPTOCURRENCY) सरकुलेशन में है इसके अलावा कई एनएफटी भी सरकुलेशन में है सर्वे में शामिल लगभग एक तिहाई लोगों ने कहा कि क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने की अनिच्छा सिक्योरिटी से जुड़ी चिंता है करीब 60 फ़ीसदी लोगों ने यह कहा कि यूएएन डब्लू आई अब भी मार्केट को ठीक से नहीं समझते हैं यहीं पर सर्वे में शामिल कई लोगों का यह भी मानना है कि क्रिप्टो में होने वाले उतार चढ़ाव एक बड़ी चिंता है कई लोगों ने इसी उतार-चढ़ाव को क्रिप्टो(CRYPTO) का मुख्य आकर्षण बताया पिछले कुछ सालों में क्रिप्टो करेंसी ने इन्वेस्टर्स को बहुत अच्छा रिटर्न भी दिया है