logo

जीरे के आवक ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

jeera Latest Rate: जीरे की रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिससे किसान काफी खुश हैं। जानकारों के मुताबिक काफी दिनों तक जीरे के रेट में कमी नहीं आएगी।
 
जीरे के आवक ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: देशभर की मंडियों में रबी फसलें पहुंचने लगी हैं। इसी बीच जीरे ने भी मंडियों में दस्तक दे दी है. शुरुआती तौर पर नई फसल को अच्छा दाम मिल रहा है. जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.

पिछले साल के अंत में कीमतों में भारी गिरावट के बाद अब जीरे का भाव तेजी से बढ़ रहा है. जैसे-जैसे नई फसल मंडियों में पहुंच रही है. कीमतों में और सुधार आ रहा है.

देश की ज्यादातर मंडियों में जीरे की कीमतें MSP से ऊपर चल रही हैं. किसानों को दाम इतना अच्छा मिल रहा है की उपज MSP से डबल कीमत पर बिक रही है. भारत में, जीरे का एमएसपी औसतन 23,900 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि, जीरा औसतन 24 हजार रुपये/क्विंटल या उससे ऊपर के भाव में बिक रहा है. कई मंडियों में तो जीरे का भाव 40 हजार प्रति क्विंटल को पार कर चुका है.

बात अगर अन्य राज्यों राजस्थान की करें तो यहां की मंडियों में जीरे का अच्छा दाम मिल रहा है. बुधवार को मेड़ता सिटी में जीरे को सबसे अच्छा 33000 रुपए/क्विंटल का भाव मिला. इसी तरह, जोधपुर (अनाज)(मंडोर) मंडी में जीरे को 31700 26600 रुपए/क्विंटल और भीनमाल (रांलवाड़ा) मंडी में 30000 रुपये/क्विंटल का भाव मिला.

बाजरा एक्सपर्ट्स का कहना है की पिछले सीजन जीरे का भाव 60 हजार प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था. लेकिन, ज्यादा उत्पादन के चलते सीजन खत्म होने के बाद कीमतों में गिरावट आई थी. एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस सीजन कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. उम्मीद है की इस बार भी दाम 50 हजार प्रति क्विंटल के पार पहुंचेंगे.