logo

Gold New Price : इतने रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए नए रेट

सोना खरीदने वालों के लिए एक बेहद खास खुशखबरी आई है दरअसल सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही थी लेकिन अब सोने की कीमतों में काफी ज्यादा कटौती हुई है आईए जानते हैं इसके नए रेट
 
Gold New Price : इतने रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए नए रेट 

Haryana Update : पिछले दिनों से लगातार वृद्धि के बाद एक फिर Gold Silver के तेवर नरम हो गए हैं। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दिल्ली, मुंबई,  गोरखपुर, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, जयपुर और पटना समेत सभी शहरों में सोना-Silver सस्ते हो गए हैं।

सोने-Silver के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए हैं। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-Silver 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन 104 साल पुराना एसोसिएशन है।

IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।  


आज  24 कैरेट Gold का औसत हाजिर भाव 65270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। शुक्रवार के बंद भाव 65559 रुपये के मुकाबले आज यह 289 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 65270 रुपये के रेट से खुला। जबकि, Silver 438 रुपये सस्ती होकर 73772 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। 

आईबीजेए के मुताबिक Gold सोमवार 11 मार्च को नया ऑल टाइम हाई बनाया था।  इस महीने 5 मार्च 2024 को ऑल टाइम हाई 64598 रुपये पर पहुंचा दो  दिन बाद 7 मार्च को इतिहास रचते हुए 65049 रुपये पर पहुंच गया। यह रिकॉर्ड मंगलवार 11 मार्च को टूटा, जब 10 ग्राम Gold की कीमत बिना जीएसटी के 65646 रुपये हो गई ।

जानिये कितना सस्ता हुआ 18 कैरेट गोल्ड-  

18 कैरेट Gold की कीमत में 216 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई है। अब यह 48953 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत में भी 169 रुपये की कमी दर्ज की गई है। आज यह 169 रुपये सस्ता होकर 38183 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 
 

23 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट - 

आज सर्राफा मार्केटों में 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब 288 रुपये गिरकर 65009 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। जबकि, बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 265 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती होकर 59787 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 


click here to join our whatsapp group