logo

सोना हुआ इतने रुपए महंगा, जानिए आपके शहर के रेट

सोना खरीदने वालों के लिए एक नई अपडेट सामने आई है दरअसल बाजार में सोना महंगा हो गया है साथ ही चांदी में भी उछाल आया है जानिए अपने-अपने शहर के नए रेट
 
सोना हुआ इतने रुपए महंगा, जानिए आपके शहर के रेट 

Haryana Update : भारतीय सर्राफा Market में आज, 21 मार्च, 2024 को Gold और Silver महंगा  हुआ है. महंगा  होने के बाद Gold की कीमत 66 हजार रुपये प्रति 10 Gram के पार है. वहीं, Silver का दाम  75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैrate के 10 Gram Gold की कीमत 66968 है. जबकि 999 शुद्धता वाली Silver की कीमत 75448 रुपये है।

सोना-Silver आज कितने रुपये बदला?

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के Gold  के स्टैंडर्ड दाम  की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए rate देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय Gold  या Silver के rate टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।


बुधवार की शाम को 24 कै rate का शुद्ध  Gold 65689 रुपये प्रति 10 Gram था, सुबह  66968 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता पर Gold और Silver दोनों महंगे हुए हैं।

आज क्या है Gold-Silver की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस Gram Gold के दाम बढ़कर 66700 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 Gram Gold आज 61342 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) Gold के दाम  50226 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला Gold (14 कैरेट)  आज महंगा  होकर 39176 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो Silver आज 75448 रुपये की हो गई है।

मिस्ड Call से जानिए Gold-Silver का दाम 

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा Sat और सनडे को rate जारी नहीं किए जाते हैं.  22 कै rate और 18 क  rate Gold ज्वेलरी के खुदरा rate जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
 


click here to join our whatsapp group