Saria and Cement: सरिया और सीमेट के दामों में आई भारी गिरावट, नया घर बनाने वालों को मिली राहत
Saria and Cement: There has been a huge fall in the prices of Saria and Cement, relief for new house builders

Haryana Update: Saria and Cement price: देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. खाद्य सामग्री के दाम भी आसमान छू रहे हैं जिससे लोग काफी परेशान हो गए हैं. लेकिन निर्माण कार्यों को करने वालों के लिए ये दौर राहत भरा चल रहा है. बताया जा रहा है कि लगातार सरिया और सीमेंट के दाम नीचे गिरते जा रहे हैं.
पिछले 3 दिनों में गिरे रेट
सरिया और सीमेंट ही घर बनाने में सबसे अहम होते हैं और इन्हीं के दामों में भारी कमी देखने को मिल रही है. पिछले 3 दोनों से सरिया के दाम भी लगातार गिरते ही जा रहे हैं. ऐसे में जो लोग घर बनाना चाहते हैं वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. घर बनाने वालों के लिए ये दौर राहत देने वाला है.
related news
सरिया और सीमेंट के गिर रहे हैं दाम
सरिया और सीमेंट के क्षेत्र में काफी मंदी देखने को मिल रही है. सरिया और सीमेंट के दाम लगातार गिरते ही जा रहे हैं. शनिवार को इंदौर बाज़ार में टीएमटी सरिया के दाम 56125 रु प्रति टन बिना जीएसटी के रहा है. बीते दिनों सरिया के दामों में काफी तेजी आई थी लेकिन अब वापस से इसके दामों में गिरावट आ रही है. तीन दिनों में ही सरिया के रेट में 1500 रु टन की गिरावट आई है.
अप्रैल में थे ₹70 टन
गर्मियों के मौसम यानि अप्रैल मई में सरिया के दाम 70 हज़ार रुपये प्रति टन पहुंच गए थे लेकिन अब सरिया के दाम पस्त पड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. सीमेंट के दामों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बीते शनिवार को इंदौर बाज़ार में सीमेंट के दाम 360-370 रहे. जबकि औसत रेट 350 रु प्रति बोरी के हिसाब से सीमेंट बिक रहा है. इससे निर्माण कार्यों को करने वालों को भी काफी लाभ मिलने वाला है.
related news
ये हैं सीमेंट और सरिया के दाम
2020 में सीमेंट के दाम 355 रु, 2021 में भी 355 रु और अप्रैल 2022bमें 410 रु रहे. वहीं अब सीमेंट के ताजा दाम 360-370vरु चल रहे हैं. सरिया के दाम 2020 में 44000 से 45000 थे वहीं 2021 में ये दाम 52000 से 55000 हुए और अप्रैल 2022 में 72000-75000 पहुँच गए अब ताजा दाम 56125 चल रहे हैं.