logo

Income Tax: अब इन लोगों को देना होगा 30% का टैक्स, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, देखिए पूरी जानकारी

वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स रिजीम में भी बदलाव की घोषणा की गई थी और इसके साथ ही नए इनकम टैक्स रिजीम में कई बदलाव किए गए हैं.

 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की शुरुआत हो चुकी है. जिन लोगों की इनकम टैक्सेबल है, उन्हें इनकम टैक्स भरना अनिवार्य होता है. वहीं वर्तमान में दो अलग-अलग टैक्स रिजीम के हिसाब से इनकम टैक्स दाखिल किया जाता है. 

एक है पुराना इनकम टैक्स रिजीम और दूसरा है नया इनकम टैक्स रिजीम. वहीं इस बार से नया इनकम टैक्स रिजीम डिफॉल्ट रिजीम है. ऐसे में नए इनकम टैक्स रिजीम से टैक्स दाखिल करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

टैक्स रिजीम

Also read this news:16 April 2023 Petrol Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, अपने शहरों के देखिए रेट्स

Fullscreenवित्त वर्ष 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कई ऐलान किए गए थे. इन ऐलान के जरिए वित्त मंत्री की ओर से इनकम टैक्स रिजीम में भी बदलाव की घोषणा की गई थी और इसके साथ ही नए इनकम टैक्स रिजीम में कई बदलाव किए गए हैं. 

ऐसे में अगर आप नए इनकम टैक्स रिजीम से टैक्स दाखिल करते हैं तो आपको 30 फीसदी का टैक्स भी चुकाना पड़ सकता है.

इनकम टैक्स

दरअसल, नए टैक्स रिजीम में बदलाव के तहत इनकम टैक्स स्लैब बदले गए हैं. इसके तहत 3 लाख रुपये सालाना की इनकम पर कोई टैक्स नहीं दाखिल करना होगा. इसके बाद 3-6 लाख रुपये सालाना की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स देना होगा. 

वहीं 6-9 लाख रुपये सालाना की इनकम पर 10 फीसदी टैक्स का भुगतान करना होगा. इसके बाद 9-12 लाख रुपये की सालाना की इनकम पर 15 फीसदी का टैक्स भुगतान करना होगा.

इंवेस्टमेंट पर छूट नहीं

Also read this news: Bullet 350 और Bajaj-Triumph की पहली नई बाइक लॉन्च को तैयार, इसका डिज़ाइन और फीचर देख हो जाओगे घायल

इसके बाद अगर किसी की सालाना इनकम 12-15 लाख रुपये सालाना है तो ऐसे लोगों को 20 फीसदी टैक्स का भुगतान करना होगा. वहीं अगर किसी की सालाना इनकम 15 लाख रुपये से ज्यादा है तो ऐसे लोगों को 30 फीसदी का टैक्स चुकाना होगा.

वहीं नए टैक्स रिजीम से टैक्स दाखिल करते वक्त टैक्सपेयर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी इंवेस्टमेंट पर इस रिजीम में छूट नहीं हासिल होगी.

इसमें मिलेगी छूट

अगर किसी टैक्सपेयर को अपने इंवेस्टमेंट पर छूट हासिल करनी है तो उसे पुराने टैक्स रिजीम के हिसाब से इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा, तभी वह अपने निवेश पर टैक्स भरते वक्त छूट हासिल कर पाएगा.

click here to join our whatsapp group