logo

Income Tax Raid: झारखंड मे आयकर विभाग का बड़ा छापा, मिला पैसों का अंबार, पैसे गिनने की मशीनों ने भी दिया जवाब

Income Tax Raid in Jharkhand: 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती कल तक पूरी हो चुकी है; हालांकि, नोटों की संख्या इतनी बड़ी है कि मशीनें काम नहीं कर रही हैं।
 
jharkhand news

Income Tax Raid: अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में खोज जारी है। आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती कल तक पूरी हो चुकी है; हालांकि, नोटों की संख्या इतनी बड़ी है कि मशीनें काम नहीं कर रही हैं।

income tax raid

ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड में आयकर विभाग ने छापेमारी की और कंपनी से जुड़े स्थानों से भारी रकम बरामद की। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में खोज जारी है। आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती कल तक पूरी हो चुकी है; हालांकि, नोटों की संख्या इतनी बड़ी है कि मशीनें काम नहीं कर रही हैं।

click here to join our whatsapp group