logo

Good News: देश का Direct Tax Collection पहुंचा 7.04 लाख करोड़ के स्तर पर, बनेगा रिकॉर्ड?

Direct Tax Collection: मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक देश का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7.04 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए कलेक्शन से 23 फीसदी ज्‍यादा है.
 
incometax

New Delhi, Business News. वित्त वर्ष 2022-23 में Direct Tax Collection के मोर्चे से अच्‍छी खबर आ रही है. मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक देश का डायरेक्ट
टैक्स कलेक्शन 7.04 लाख करोड़ रुपये रहा है.

यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए कलेक्शन से 23 फीसदी ज्‍यादा है. Central Board of Direct Taxes (CBDT) के Chairman Nitin
Gupta ने बताया कि कर संग्रहण में पिछले साल आई तेजी की रफ्तार मौजूदा वित्त वर्ष में भी बनी हुई है.

CBDT अधिकारियों को पुरस्‍कृत करने के लिए आयोजित समारोह में गुप्‍ता ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में Income Tax और
Corporate Tax से कुल 14.09 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड टैक्‍स कलेक्‍शन हुआ था. इस वित्त वर्ष में अब तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 23
फीसदी बढ़कर 7.04 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. समारोह में Finance Minister Nirmala Sitharaman ने भी शिरकत की थी.

5.83 crore returns filed

गुप्‍ता ने बताया कि 31 जुलाई तक e-portal के जरिए 5.83 करोड़ return दाखिल किए गए हैं. एक दिन में पोर्टल पर रिकॉर्ड 72 लाख रिटर्न
दाखिल किए गए. आम tax payers के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में उनकी कमाई पर इनकम रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2022 थी.

1.41 lakh crore refund

गुप्ता ने बताया कि इस वित्त वर्ष में अबतक 1.41 लाख करोड़ रुपये के आयकर Refund Tax Payers को जारी किए जा चुके हैं. यह पिछले साल
की समान अवधि की तुलना में करीब 83 % ज्‍यादा है. CBDT प्रमुख ने कहा कि Income Tax Department कर संग्रहण बढ़ाने के लिए
तकनीक का सहारा ले रहा है.

Finance Minister appreciates the work of CBD

Finance Minister Nirmala Sitharaman ने कहा कि प्रत्‍यक्ष कर संग्रहण काफी अच्छा रहा है. लेकिन इसे और भी बेहतर किया जा सकता है.
वित्त मंत्री ने कहा कि फेसलेस सिस्टम में तकनीक के इस्तेमाल के जरिये करदाताओं में भेदभावपूर्ण व्यवहार को कम करने में मदद मिली है.
Sitharaman ने कहा कि तीन R जिसमें Refund, Return और रिड्रेशल शामिल हैं, को प्राथमिकता दिए जाने की जरूरत है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now