Long Term के लिए होम लोन लेना फायदेमंद है या नहीं, यहाँ जानिए
अगर आप भी अपना आशियाना बनाने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की होने वाली है आज हम आपको बताएंगे कि होम लोन कैसे लें लॉन्ग टर्म के लिए या शॉर्ट टर्म जानिए इनसे क्या फायदे होते हैं और क्या नुकसान
Haryana Update : दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की नाक में दम कर रखा है। ऐसे में खुद का Home खरीदना हर किसी के बस की बात नही रही। Home खरीदने के लिए लोग कई बार Loan का सहारा लेता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि लोगों के पास Home खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं होते हैं। Home Loan के जरिए लोगों की पैसों से जुड़ी जरूरत तो पूरी हो जाती है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी लोगों को उठाने पड़ सकते हैं।
Home Loan ऐसा Loan है जो की लंबे वक्त तक के लिए चलता है क्योंकि इसके तहत एक बड़ी राशि Loan के रूप में उठायी जाती है। ऐसे में Byaz की राशि भी ज्यादा होती है। आइए जानते हैं कि Home Loan के जरिए लोगों को क्या-क्या परेशानी हो सकती है।
Long term Loan
Home Loan एक ऐसा Loan है जो कि लंबा चलता है। Home Loan के तहत हर महीने EMI का भुगतान किया जाता है, जो कि Loan की अवधि तक चलती है। Loan की अवधि 1 साल से लेकर 20 साल तक की हो सकती है। ऐसे में लोगों को EMI का भुगतान हर महीने करना होता है और हर महीने की लायबिलिटी भी उनकी लंबे वक्त तक के लिए बनी रहती है। ऐसे में यह Long term के लिए बड़ा बोझ डालता है।
Da Salary Hike : सैलरी बढ़ेगी 40 प्रतिशत, डीए होगा 60, जानिए सरकार का फैसला
ब्याज
Home Loan लम्बे समय के लिए चलता है। ऐसे में लोगों को इस Loan के तहत लंबे वक्त तक Byaz का भुगतान भी करना पड़ता है। Byaz का भुगतान ज्यादा वक्त तक करने पर लोगों को Byaz के रूप में ज्यादा पैसे भी चुकाने पड़ते हैं। ये भी लोगों को परेशानी में डालता है।
रिटर्न
रियल एस्टेट बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण खरीदी गई संपत्ति अपेक्षित रिटर्न नहीं देती है। आपने जो Property खरीदी है, हो सकता है कि एक वक्त के बाद उस Property की Prices स्थिर हो जाए। ऐसे में आपको मन-मुताबिक रिटर्न नहीं मिलेगा तो इससे भी ज्यादा दिक्कतें हो सकती है।