LIC से छिन जाएगा सबसे बड़े IPO का खिताब, अब ये बन जाएगा सबसे बड़ा IPO, TATA Group की बड़ी तैयारी
Haryana Update: भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी LIC देश में अब तक सबसे बड़ा आईपीओ (Biggest IPO) लाने का खिताब ले चुकी है, लेकिन अब जल्द ही ये खिताब किसी और के नाम हो सकता है। बता दें की, भारत के सबसे पुराने बिजनेसमेन घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) की करीब 19 साल बाद IPO Market में जोरदार एंट्री हो सकती है और सबसे बड़ा IPO पेश करके एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी मे है।
आखिरी बार 2004 मे आया था Tata Group का IPO
वैसे तो शेयर बाजार (Stock Market) में टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं, इसमें टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd) से लेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी कंपनियाँ शामिल हैं। लेकिन टाटा ग्रुप की ओर से पेश किए गए Last IPO की बात की जाए तो ये करीब 20 साल पहले 2004 में आया था, जब आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने शेयर मार्केट में एंट्री ली थी। इसके बाद अब टाटा ग्रुप की ओर से कोई इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग पेश करने की तैयारी की गई है।
Tata Sons IPO
अभी तक सुर्खियों के अनुसार Tata Group की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ भी (Tata Tech IPO) आने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो SEBI से टाटा Tata Technologies IPO को लॉन्च करने लिए मंजूरी मिल चुकी है। इन सबके बीच एक नए बदलाव ने टाटा समूह के एक और IPO का रास्ता खोल दिया है।
tags: Tata Group, Ratan Tata, Tata Sons, Tata Sons IPO, India's Biggest IPO, Tata Sons IPO By 2025, RBI Upper Layer NBFC, RBI Upper Layer NBFC Tata Sons, Which Tata IPO is coming?, What is Tata Technologies IPO price?, Is Tata going to launch IPO? Tata IPO Update, Tata New IPO Plan, LIC IPO, IPO update, Initial public offering, Tata Technologies IPO, Tata Technologies IPO GMP, Tata Technologies IPO Details, Tata Technologies IPO Update, Tata Technologies IPO News, Tata Last IPO, TCS IPO, RBI, RBI Tata Sons, Business News, Business News in Hindi, टाटा ग्रुप, रतन टाटा, टाटा आईपीओ, टाटा संस आईपीओ, टाटा टेक्नोलॉजीज, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ, टाटा आईपीओ अपडेट, बिजनेस न्यूज, बिजनेस न्यूज इन हिंदी, एलआईसी आईपीओ, देश का सबसे बड़ा आईपीओ, इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ, आरबीआई, आईपीओ न्यूज