logo

Loan Default: क्या एक बार लोन डिफॉल्ट होने के बाद दोबारा मिलेगा या नहीं, जाने इन बैंकों के सभी नियम

Latest Loan Default Update: जैसे कि आप जानते हैं कई बार लोग अजीबोगरीब सवाल पूछते हैं लेकिन काफी बड़ी ऐसा भी होता है कि लोगों का लोन डिफॉल्ट हो जाता है। और फिर लोग सोचते हैं कि उन्हें दोबारा लोन मिलेगा या कि नहीं जान आपके एरिया के सभी बड़े बैंकों के नियम।
 
क्या एक बार लोन डिफॉल्ट होने के बाद दोबारा मिलेगा या नहीं, जाने इन बैंकों के सभी नियम

Haryana Update: कोशिश और जरूरत यही होती है कि हम टाइम पर अपना लोन चुका दें, लेकिन हममें से बहुत लोग किसी कारण से अपना लोन नहीं चुका पाते और बैंक उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर देते हैं। कई बार हमें अपनी कुछ जरूरतें पूरी करने के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है।


और जब इसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो तक पहुंचती है तो कर्जदार ग्राहक का क्रेडिट स्कोर भी घटा दिया जाता है, ऐसे में उससे बड़ा नुकसान हो जाता है। लोन पर डिफॉल्ट करने के भी अपने कई नुकसान हैं, लेकिन यहां हमारा सवाल है कि अगर आप अपना पिछला लोन नहीं भर पाए हैं तो आप इसके बाद फिर नए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या नहीं?

 

Latest News: Chanakya Niti: इन हरकतों के कारण मुसीबत में फसती हैं महिलाएं, जानें...

पिछले लोन पर डिफॉल्ट कर दिया है तो जाहिर है कि आपको आगे चलकर लोन लेने में दिक्कत होगी, लेकिन इसके बावजूद आप लोन पा सकते हैं। कुछ बैंक ऐसे ग्राहकों को भी लोन देते हैं, जिन्होंने लोन पर पहले डिफॉल्ट किया है। इसके लिए बैंक कुछ चीजें देखते हैं। और आपको भी कुछ चीजें पहले से फिक्स कर लेनी होती हैं, ताकि बैंक आपके लोन को मंजूरी दे दे। जैसे- अपना फाइनेंस मैनेज करना, पिछले कर्ज चुकाना, किस्तें चुकाने में देरी न करना।


लोन अप्रूवल के लिए बैंक अच्छा क्रेडिट स्कोर मांगते हैं। ऐसे में लोन अप्लाई करने से पहले वक्त पर कर्ज चुकाकर अपना क्रेडिट स्कोर फिक्स कर लें। डिफॉल्ट के बाद लोन लेना है तो ये भी मायने रखता है कि अब आपको किस टाइप का लोन चाहिए। बैंक डिफॉल्ट के बाद शायद आपको बड़े अमाउंट का लोन न दें, ऐसे में अगर आपको छोटा अमाउंट चलेगा, तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, छोटे अमाउंट के लिए बैंक मंजूरी दे सकते हैं। पिछले लोन पर डिफॉल्ट करने से आपका क्रेडिट स्कोर धड़ाम हो सकता है।


click here to join our whatsapp group