logo

PPF Account में अब इतना पैसा कर सकते है जमा, बढ़ाई डिपाजिट करने की सिमा, देखिए क्या है सीमा

इस लेख में हम आपके सामान्य भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) खाते में निवेश की सीमा या जमा की सीमा क्या है? इसकी पूरी डिटेल्स बातएंगे तो पढ़िए पूरी डिटेल्स 

 
PPF Account Deposit Limit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PPF Account Deposit Limit Hiked : सामान्य भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) योजना की मदद से आप छोटी-छोटी रकम जमा कर 1.62 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं !

 जितना अधिक पैसा आप हर साल जमा या निवेश करते हैं, उतना ही पैसा आपको ( PPF Account ) खाते की अवधि के अंत में मिलेगा ! हमारे कुछ पाठकों ने जानना चाहा !

सामान्य भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) खाते में निवेश की सीमा या जमा की सीमा क्या है? न्यूनतम जमा और अधिकतम जमा क्या है? इस लेख में हम आपके लिए इन सवालों के जवाब पेश करेंगे ! इसके साथ ही हम पीपीएफ योजना ( PPF Scheme ) से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा करेंगे !

यह भी पढ़े : जानें कौन सी डिग्री है Career के लिए बेहतर,B.Tech और B.E को लेकर हैं कंफ्यूज

पीपीएफ अकाउंट में निवेश की सीमा 

सामान्य भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) खाता खोलने के लिए न्यूनतम 500 रुपये की आवश्यकता होती है और पहले वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं ! इसके बाद भी हर साल न्यूनतम 500 रुपए जमा करना अनिवार्य है ! 

इसी तरह हर साल भी अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं ! अगर आप किसी वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये जमा नहीं करते हैं तो आपका पीपीएफ खाता ( PPF Account ) डिफॉल्ट खाते की श्रेणी में डाल दिया जाएगा ! 

डिफॉल्ट पीपीएफ ( PF ) खाते को पुनर्जीवित करने के लिए 50% जुर्माना लगाया जाता है साथ ही बकाया न्यूनतम जमा की राशि जमा करनी होती है ! जिन सभी वर्षों के लिए आप न्यूनतम जमा नहीं करते हैं, उन सभी वर्षों के लिए 50 रुपये प्रति वर्ष का जुर्माना देना होता है और बकाया न्यूनतम जमा राशि भी पूरी करनी होती है !

कितनी बार जमा कर सकते हैं

सामान्य भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) खाते में आप हर साल जितनी बार चाहें उतनी बार पैसा जमा कर सकते हैं ! लेकिन, किसी भी समय, एक बार में ₹50 से कम जमा नहीं कर सकते ! 

यह भी पढ़े : IAS Interview Questions: मर्द की ऐसी कौन सी चीज है, जो हर साल बढ़ती जाती है? जवाब सुनकर हो जाओगे बेहोश

पहले 1 साल के भीतर अधिकतम 12 बार तक ( PPF Account ) में  पैसा जमा करने की छूट थी और 1 महीने में अधिकतम 2 बार तक पैसा जमा किया जा सकता था ! सरकार ने 2019 में इन पाबंदियों को हटा दिया था ! अब आप हर साल या हर महीने जितनी बार चाहें पैसा जमा कर सकते हैं !

कुल कितना पैसा इकट्ठा हो सकता है PPF Account 

सामान्य भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) खाता आम तौर पर 15 साल तक चलता है ! अगर आप 15 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो कुल मिलाकर 22.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं !

 मौजूदा ब्याज दर (7.1%) के हिसाब से 15 साल की मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको कुल 40 लाख 68 हजार 209 रुपए वापस मिल जाते हैं ! 15 साल पूरे होने के बाद भी आप चाहें तो अगले 5 साल के लिए ( PPF Account ) अकाउंट एक्सटेंशन भी करवा सकते हैं ! 

उसके बाद भी 5-5 वर्ष करके जितनी बार चाहे खाता-विस्तार करवा सकते हैं !

बच्चे के नाम Public Provident Fund अकाउंट होने पर जमा सीमा

आप अपने सामान्य भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) खाते के अलावा अपने बच्चे के नाम पर भी पीपीएफ खाता खोल सकते हैं ! बच्चे के वयस्क (18 वर्ष की आयु) होने तक आपको उस ( PPF Account ) खाते में पैसा जमा करने और निकालने का भी अधिकार होगा ! 

तब तक दोनों पीपीएफ खातों के कुल योग पर अधिकतम जमा का नियम लागू रहेगा ! इसका मतलब यह है कि आप अपने पीपीएफ ( PPF ) खाते और बच्चे के! पीपीएफ खाते को मिलाकर सालाना 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकते हैं !

बच्चे का खाता खुलवाते समय ध्यान रखें

  • एक बच्चे के अभिभावक के! रूप में, पीपीएफ खाता ( PPF Account ) केवल उसके माता या पिता द्वारा ही खोला जा सकता है ! उनमें से कोई एक ! माता-पिता दोनों चाहें तो एक ही बच्चे के सामान्य भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) खाते में अभिभावक नहीं बन सकते ! न एक साथ न अलग !
  • जबकि बच्चे के माता-पिता उसके दादा या दादी पीपीएफ खाते में अभिभावक नहीं बन सकते हैं ! वे खुद को अभिभावक के रूप में तभी पंजीकृत कर सकते हैं! जब बच्चे के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी हो ! और दादा या दादी को उनके कानूनी अभिभावक के रूप में नियुक्त किया गया है !

5 तारीख तक पैसा जमा होने पर मिलती है पूरे महीने की ब्याज

एक महीने में जमा की गई राशि पर पूरी दर से ब्याज मिल सके इसके लिए जरूरी है! कि पैसा 5 तारीख तक जमा कर दिया जाए ! अगर आप 5 तारीख के बाद पैसे जमा करते हैं! तो उसे अगले महीने के डिपॉजिट में गिना जाएगा !

क्‍योंकि सामान्य भविष्य निधि ( Public Provident Fund )! खाते में आपको 5वीं और 31वीं के दौरान न्‍यूनतम जमा राशि पर ब्‍याज मिलता है ! पूरे साल की किस्त 5 अप्रैल से पहले जमा कर दें तो बेहतर होगा !

 ताकि आपको आपकी जमा राशि पर पूरे साल का ब्याज मिले ! लेकिन, अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो जिस महीने में आप पैसा जमा करना चाहते हैं !