logo

Sona Chandi Bhav: सातवें आसमान पर पहुंचे सोने के रेट, चांदी में भी उछाल

gold silver price 2024: शादियों का सीजन शुरू होने वाली है और पिछले काफी दिनों से सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
 
Sona Chandi Bhav: सातवें आसमान पर पहुंचे सोने के रेट, चांदी में भी उछाल

Haryana Update: सोने और चांदी के भाव में इस महीने यानी अप्रैल में लगातार तेजी जारी है। आज भी गोल्ड में सुबह से उछाल देखा जा रहा है। एक समय 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रहा सोना (Sona ka Bhav) अब 73 हजार के पार पहुंच चुका है। चांदी की कीमतों में आज सुबह से तेजी जारी है।

क्या हैं गोल्ड के भाव

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी शुक्रवार को 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 163 रुपये के उछाल के साथ 72,846 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सोने में आज सुबह से तेजी देखने को मिल रही है। वहीं 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 73,015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।

क्या है चांदी की कीमत

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी शुक्रवार को 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 140 रुपये की तेजी के साथ 83,413 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। वहीं 5 जुलाई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 85,196 रुपये के स्तर पर उछाल के साथ ट्रेड कर रही है। चांदी के भाव में आज तेजी देखी जा रही है।

सोने के वैश्विक भाव

आज यानी शुक्रवार को सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.28 फीसदी या 6.60 डॉलर की तेजी के साथ 2,404.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय तेजी के साथ 2,392.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।

चांदी की वैश्विक कीमत

चांदी (silver prices) के वैश्विक भाव में शुक्रवार को उछाल देखा जा रहा है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.12 फीसदी या 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 28.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 28.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।

लगातार बढ़ रहे हैं भाव

सोने और चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोने के भाव लगातार बढ़त के साथ 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच चुके हैं। सोने की कीमतों में आने वाले समय में और तेजी आने का अनुमान जताया जा रहा है।