1 मई से होने जा रहे है ये बड़े बदलाव
Haryana Update: बैंक द्वारा हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए अपनी कई सर्विस में फीस बदलने की घोषणा की है, जो 1 मई से लागू हो जाएंगे। जानें अगले महीने की पहली तारीख से ICICI की कौन-कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं?
किस-किस चार्ज में होंगे बदलाव?
बैंक द्वारा एक साल में शुरुआती 25 चेक पेज के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी लेकिन उसके बाद कस्टमर्स को हर पेज के लिए 4 रुपए देने होंगे।
सेविंग अकाउंट के लिए फोटो और साइन वेरिफिकेशन के लिए बैंक कस्टमर्स से हर आवेदन पर 100 रुपए वसूलेगा।
बैंक छुट्टियों के दिन और शाम 6 बजे के बीच कैश एक्सेप्टर/रिसाइक्लर मशीनों में जमा किए गए कैश पर हर ट्रांजेक्शन 50 रुपए की फीस लगेगी।
1,000 रुपए तक के अमाउंट के हर ट्रांजेक्शन पर 2.50 रुपए, इससे ज्यादा और 25,000 रुपए तक के हर पेमेंट पर 5 रुपए, 25 हजार रुपये से ज्यादा और 5 लाख रुपए तक के हर पेमेंट पर 15 रुपए चार्ज के तौर पर लिया जाएगा।
बैंक द्वारा डुप्लीकेट पासबुक जारी करने के लिए 100 रुपए और अपडेशन के लिए 25 रुपए हर पेज के लिए वसूले जाएंगे।
नियमित जगहों पर रहने वाले कस्टमर्स से हर साल 200 रुपए और ग्रामीण जगहों पर रहने वाले लोगों से 99 रुपए फीस ली जाएगी।
किसी विशेष चेक के लिए 100 रुपए देने होंगे जबकि ग्राहक सेवा आईवीआर और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से यह सर्विस फ्री होगी।
कार्ड खो जाने या कट-फट जाने पर कार्ड बदलने के लिए कस्टमर को 200 रुपए देने होंगे।