logo

Today Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कीमत में भारी गिरावट, देखिए आज का रेट

अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे है तो, अभी सही मौका है आज सोने के दाम भारी गिरावट दर्ज की गयी है। आइये जानिए आज के लेटेस्ट दाम। 

 
today 28 march 2023 gold price

Today Gold Price: शादियों का चरण चल रहा है, जिससे मार्केट में लोगों की खूब भीड़ दिख रही है। भीड़ का आलम मीना बाजार तक ही नहीं सर्राफा मार्केट में भी ग्राहकों की आवाजाही का दौर जारी है। 

लोग सोना खरीदने को घरों से बाहर निकल रहे हैं। अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा।

सोने के रेट में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने होने से ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा दिख रही है, लेकिन शादी वाले परिवार खीरदारी कर रहे हैं। 

आपके घर परिवार में भी किसी की शादी है तो फिर आराम से सोने की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं, जिसका घर बैठे बंपर फायदा ले सकते हैं।

यह भी पढ़े:  हरियाणवी डांसर Sunita Baby ने टाइट सूट पहन, स्टेज पर दिखाया हुस्न का जलवा, लचकती कमर देख बूढ़े भी हुए बेकाबू

कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के रेट में काफी गिरावट दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत जरूर मिली। दूसरी ओर अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर खरीदारी करने का सुनहरा मौका है। 

जानकारों के मुताबिक, आने वाले वाले दिनों में सोने के रेट और भी ऊपर जा स कते हैं, इसलिए जल्द खरीदारी कर लें।

बीते 24 घंटे में भी 24 से 22 कैरेट के 10 ग्राम के लिए 760 रुपये की कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही मंगलवार को 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का दाम 58,940 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का दाम 53,940 रुपये रहा।

यह भी पढ़े:  IAS Interview Question: क्या करते वक्त लडकियाँ चिल्लाती है और लड़का चुप कराता है ?

देश के इन महानगरों में जानिए सोने का ताजा रेट

आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर चिंता ना करें, जिससे पहले कुछ महानगरों में इसके रेट की जानकारी प्राप्त कर लें। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का प्राइस 59,880 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का दाम 54,900 रुपये रहा।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 52,285 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,927 रुपये दर्ज की गई। 

इसके साथ ही पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 59,690 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 54,710 रुपये है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 59,690 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 54,710 रुपये दर्ज की गई। 

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का प्राइस 59,690 रुपये रहा, 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 54,710 रुपये दर्ज की गई।

click here to join our whatsapp group