logo

Business idea : इस बिजनेस से कर सकते हैं मोटी कमाई, 250 में बिकेगी 150 की चीज

Haryana Update : हम आपको बता रहे हैं एक खास बिजनेस के बारे में, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी, ये बिजनेस कम पूंजी में शुरू करने का आसान धंधा है, आइए जानते है इस बिजनेस के बारे में विस्तार से 
 
Business idea  इस बिजनेस से कर सकते हैं मोटी कमाई, 250 में बिकेगी 150 की चीज

Business idea : डिजिटल इंडिया (Digital India) के युग में लोग नौकरी छोड़, अपने खुद का बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं. अगर आप भी कोई नया बिजनेस (New Business Idea) शुरू करें का प्लान कर रहे हैं

 ये बिजनेस है टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस (T-Shirt Printing Business) अगर कोई छोटे स्‍तर पर भी इसे करना चाहता है तो यह उसके लिए भी काफी फायदेमंद रहेगा, क्‍योंकि अलग-अलग प्रिंट के टी-शर्ट की इन दिनों बाजार में जोरदार डिमांड है.

इस बिजनेस में काफी संभावनाएं हैं और अच्‍छी बात यह है कि इसे बहुत कम पूंजी में और घर में भी शुरू किया जा सकता है. लगभग 70 हजार रुपए के निवेश से घर में आप यह काम शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको 30 से 40 हजार रुपए महीने आ सकते हैं. अगर आपके पास कंप्‍यूट से है तो यह धंधा शुरू करने की लागत और कम हो जाएगी.

200 से 250 रुपए में बेच सकते है एक टी-शर्ट

 प्रिंटिंग के लिए ली जाने वाली सामान्‍य क्‍वालिटी की एक व्‍हाइट टी-शर्ट की कीमत लगभग 120 रुपए और उसकी प्रिंटिंग कॉस्‍ट 1 रुपए से लेकर 10 रुपए के बीच आती है.

Also Read This News : HDFC Bank Personal Loan Scheme: सिर्फ 2 मिनिंट मे 5 लाख रुपये का ले सकते हो पर्सनल लोन, जानिए कैसे?

जबकि आप उसे कम से कम 200 से 250 रुपए में बेच सकते हैं. इस तरह अगर बिचौलिये की भूमिका कम दी जाए तो एक टी-शर्ट पर कम से कम 50 फीसदी का फायदा कमाया जा सकता है.

ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म के जरिए इसे बेचना अच्छा रहता है

खास बात यह भी है कि आप इसकी बिक्री भी खुद कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन का सहारा ले सकते हैं

और यह मीडियम कम खर्चीला भी है. बस आपको अपना एक ब्रांड बनाकर या तो खुद या फिर किसी ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म के जरिए इसे बेचना होगा.

जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा, वैसे-वैसे आप अपने बिजनेस के दायरे को बढ़ा सकते हैं. इस क्रम में आप अधिक महंगी मशीन का यूज कर सकते हैं, जो बेहतर क्‍वालिटी वाली अधिक संख्‍या में टी-शर्ट की प्रिंटिंग कर सकती हो.

2 लाख में शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस

टी-शर्ट प्रिंटिंग के लिए जरूरी चीजों में कुछ प्रिंटर, हीट प्रेस, कंप्‍यूटर, कागज व रॉ-मटीरियल्‍स के रूप में टी-शर्ट की जरूरत है.

हां, थोड़े बड़े स्‍तर पर काम करने के लिए आप 2 लाख से लेकर 5-6 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं.

एक टी-शर्ट लगभग एक मिनट में तैयार हो जाती है

सबसे सस्‍ती मशीन मैनुअल होती है. इससे एक टी-शर्ट लगभग एक मिनट में तैयार की जा सकती है. हां, इसके लिए पहले प्रिंटर से सब्लिमेशन पेपर पर डिजाइन का प्रिंट निकालना होगा. यह रबर इंक से तैयार किया जाता है.

Also Read This News : Zero Interest Rate Loan: 10 लाख तक का लोन मिलेगा शुन्य ब्याज पर, उठाये मौके का फटाफट

इसके बाद टी-शर्ट प्रिंटर पर टेफलॉन शीट रखी जाती है. तापमान सेट करने के बाद इसके ऊपर टी-शर्ट और फिर डिजाइन प्रिंट किया हुआ सब्लिमेशन पेपर रखा जाता है. लगभग एक मिनट बाद प्रेस को हटा लिया जाता है और टी-शर्ट प्रिंट हो जाती है.एक टी-शर्ट की सामान्‍य प्रिंटिंग पर सामान्‍य तौर 1 से 10 रुपए तक की लागत आती है.

अगर आप थोड़ी उम्‍दा प्रिंटिंग चाहते हैं तो इसकी लागत 20 से 30 रुपए के बीच भी आ सकती है. इसी तरह अगर आप ऑटोमैटिक डिजिटल प्रिंटिंग मशीन चाहते हैं तो इसका खर्च थोड़ा और बढ़ जाएगा.