logo

Mukesh Ambani के घर में कैसे बनाई बनाई जाती है रोटियां, रेसिपी और कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Mukesh Ambani House: अलग अलग साइज में आती है। लेकिन जरूर ही अंबानियों के घर में बहुत बड़ी मशीन लगी होगी। जिसमें झटपट बहुत सारी रोटियां बनकर तैयार हो जाती होंगी।

 
Mukesh Ambani के घर में कैसे बनाई बनाई जाती है रोटियां, रेसिपी और कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Haryana Update, Mukesh Ambani House: मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया भारत के सबसे महंगे घरों में से एक है।  यह घर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। मुकेश अंबानी के इस घर में लग्जरी किचन भी है। आपके मन में भी यह सवाल उठता है कि घर में रोटियां कैसे बनती है। हजारों कर्मियों वाले घर में रोटी बनाने का तरीका भी अनोखा है। 

अंबानी परिवार की शानौ-शौकत
बेशकीमती गहने और कपड़ों से लेकर कारों में घूमना तो दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक में रहने वाले अंबाली परिवार की हर बात निराली और अनोखी है।

एंटीलिया की खासियत
27 मंजिला मुकेश और नीता अंबाली के घर एंटीलिया में हजारों लोग रहते हैं। अनोखे किचन से लेकर मंदिर तक की सुंदरता देख आपक मोहित हो जाएंगे।

खानपान के शौकीन
मुकेश अंबानी और उनका परिवार हर मामले में सबसे आगे है। परिवार के लोग खाने-पीने के शौकीन है। 
शुद्ध शाकाहारी अंबानी परिवार देसी गुजराती तो सिंपल सब्जी, रोटी तक।

कैसे बनती होंगी रोटियां
अब सवाल ये है कि, खानपान में सबसे आगे रहने वाले अंबानी परिवार के घर में आखिर रोटियां कैसे बनती होंगी। दरअसल मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्यों के अलावा भी उनके घर में हजारों कर्मचारी रहते हैं

खास है तरीका
ऐसे में एक हालिया वायरल वीडियो के मुताबिक मुकेश अंबानी के घर बहुत ही खास अंदाज में रोटियां बनती हैं। जिसमें एक ही साथ हजारों की तादाद में रोटियां झटपट बनकर तैयार हो जाती हैं।

ये है खास तरीका
दावे के मुताबिक मुकेश अंबानी के घर खास रोटी बनाने वाली मशीन से रोटियां बनती है। जिसमें न आटे गूंथने की जरुरत होती है और न ही रोटी बनाकर सेंकने की। मशीन में सब कुछ अपने आप ही हो जाता है।
 
नहीं लगती मेहनत
ऐसी खास रोटी बनाने वाली मशीन में किसी प्रकार की कोई मेहनत भी नहीं लगती है। और रोटियां एकदम नरम मुलायम स्वादिष्ट बनकर तैयार हो जाती हैं।

इतनी बड़ी मशीन
वैसे तो ये मशीन अलग अलग साइज में आती है। लेकिन जरूर ही अंबानियों के घर में बहुत बड़ी मशीन लगी होगी। जिसमें झटपट बहुत सारी रोटियां बनकर तैयार हो जाती होंगी।

होटलों में लगी
इस तरह की बड़ी बड़ी रोटी बनाने की मशीन ताज जैसी बड़ी बड़ी होटलों में होती है। रोटी बनाने वाली मशीन की कंपनी के मालिक ने ही ये दावा किया था कि, उनकी मशीन अंबानियों के घर भी लगी है।

इतनी होती है कीमत
मशीन की साइज के हिसाब से उसकी कीमत तय की जाती है। ये मशीन मार्केट में हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की कीमत में भी उपलब्ध होती है।


click here to join our whatsapp group