logo

Cash निकलवाने के लिए नही काटने पड़ेगे AMT के चक्कर

Aadhaar-enabled Payment Service:अधिकतर लोग आज बैंकिेंग सेवाओं का लाभ ले रहे है। कुछ लोग यूपी आई का इस्तेमाल करते है तो कुछ लोग अपने पास हमेशा कैश रखते है। अब कैश के लिए लोगों को एटीएम पर जाना पड़ता है ताकि कैश को घर ला सकें।
 
Cash निकलवाने के लिए नही काटने पड़ेगे AMT के चक्कर

Haryana Update: इस डिजिटल युग में सेवाएं इतनी बढ़ गई है कि आपको अपनी किसी भी कार्य के लिए ज्यादा कष्ट नही उठाना पढ़ता। ऐसी ही एक सेवा है आधार एटीएम, आधार एटीएम से कोई भी व्यक्ति अपने बायोमेट्रिक पहचान का इस्तेमाल करके लेनदेन आसानी से कर सकता है। इसके लिए बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी होगा ।

इस सुविधा के जरिए नगद निकासी के अलावे अन्य काम भी आसानी से हो जाएंगे। बता दें अगर आप ग्रामीण या शहरी क्षेत्र पर रहते हैं और आप बैंक या अपने नजदीक के एटीएम तक जाने में असमर्थ हैं या आप नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा वैसे लोग जो वृद्ध हैं, असहाय है या लाचार हैं, ये लोगअब घर बैठे आसानी से आधार एटीएम के माध्यम से कैश निकाल पाएंगे।

जान लें क्या है कैश मंगाने की प्रक्रिया

अगर आप भी एटीएम पर न जाते हुए घर बैठे ही कैश प्राप्त  करना चाहते है तो  इसके लिए सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर जाकर आपको आवेदन करना होगा। इसके बाद डाकिया आपके घर माइक्रो एटीएम लेकर पहुंचेगा। ग्राहक को केवल बायोमेट्रिक पहचान का इस्तेमाल करना होगा, आधार कार्ड की जरूरत नहीं होगी। 

आपको बता दें कि इस सेवा में स्थानीय डाकिया घर पर नगद राशि दे जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा यह भुगतान सेवा पूरी तरह आधार सिस्टम पर आधारित है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने बायोमेट्रिक पहचान का इस्तेमाल करके लेनदेन कर सकता है। इसके लिए बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। 

click here to join our whatsapp group