चीन मे हुई बड़ी विमान दुर्घटना, 133 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

A major plane crash in China, the plane carrying 133 passengers crashes
Haryana Update,Plane Crash चीन(China)मे एक बड़ी विमान दुर्घटना हुई है, कहा जा रहा है की 133 यात्रियों को ले जा रहा बोइंग 737(Boeing 737) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेसक्यू टीम को रवाना कर दिया गया है।
चीन (China) में एक बड़ी विमान दुर्घटना (Plane Crash) हुई है। 133 यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश हो गया है। हालांकि, अभी तक हादसे का कारण और इस बात का पता नहीं चल सका है कि कुल कितने लोगों की मौत हुई है। स्टेट मीडिया ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।

boeing 737 with 133 passengers crash in china
Boeing 737 हुआ Crash
स्टेट मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 737 ने 133 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक वो क्रैश (Plane Crash)हो गया। अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि विमान किस वजह से दुर्घटना का शिकार हुआ। आशंका जताई जा रही है कि विमान में सवार सभी यात्रियों की हादसे में मौत हो गई है। लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
चाइना ईस्टर्न एयरलाइन्स का विमान Kunming से Guangzhou जा रहा था
न्यूज एजेंसी Reuters के मुताबिक, चाइना ईस्टर्न एयरलाइन्स का विमान Kunming से Guangzhou जा रहा था। Guangxi प्रांत के नजदीक अचानक विमान में आग लग गई और वो पहाड़ों के बीच गिर गया। घटना की खबर मिलते ही राहत और बचाव टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। स्थानीय मीडिया ने एयरपोर्ट स्टाफ के हवाले से बताया कि फ्लाइट MU5735 सोमवार दोपहर 1:00 बजे कुनमिंग शहर से उड़ान भरने के बाद गुआंझाऊ में अपने निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंची थी। इसके बाद उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई।