भारत में पनप रहा है एक नया जानलेवा वायरस

भारत में H3H2 इन्फ्लूएंजा की वजह से दो लोगो की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार पता लगा हैं कि मौत कर्नाटक में दर्ज की गई जबकि H3H2 इन्फ्लूएंजा के कारण हरियाणा में दूसरी मौत हुई हैं।
सूत्रों के मुताबिक इन्फ्लूएंजा वायरस दो तरह के पाए जा रहे हैं। देश में अब तक H3H2 इन्फ्लूएंजा के 90 मामले और H1H1 के 8 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहां कि H3H2 इन्फ्लूएंजा वायरस से घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहां कि लोगों को सावधानी बरतने के लिए जल्द ही निर्देश जारी किए जाएगे और हस्पतालों में भी कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा। सुधाकर ने कहां की 6 मार्च को राज्य में 26 लोग H3H2 पॉजिटिव पाए गए जिसमें से दो मामले बैंगलुरू के हैं।
यहे भी पड़े: मिड-डे-मिल में होगी अब बच्चों की फरमाइश पूरी
किनको हैं ज्यादा खतरा
सुधाकर ने कहा कि १५ साल से कम उम्र के बच्चों को और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को भी संक्रमित करता है.
खासी-जुखाम की वजह हो सकता है यह वायरस
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान के परिषद् के विशेषज्ञ ने कहा की भारत मै पिछले दो तीन महीनो में खासी जुखाम के कई केस सामने आये है ये केस H3H2 के वजह से हो सकता है.
यहे भी पड़े: भारत मैंट्रोमोनी की महिलाओं पर अत्याचार का CONCERN या होली पर CONTROVERSY?
आईएमए ने एंटीबायोटिक दवाओ को लेकर किया आगाह
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देश भर मई खासी जुखाम और जी मिचलाने के बड़ते मामलो के बीच एंटीबायोटिक दवाओ के अत्यधिक उपयोग के लिए मना किया है. उन्होंने खा की भुखार तीन दिन तक ख़तम हो जाएगा लेकिन खासी ३ महीने तक रहेगी.
क्या सावधानी बरते
-
भीड़ भाड वाली जगह से बचे
-
अच्छे से हाथ धोए
-
साफ़ सुथरे रहे
-
फ्लू का टीकाकरण ले.