logo

Indian Passport: पहले से भी ज्यादा मजबूत हुआ भारतीय पासपोर्ट! अब भारत के लोगो को 57 देशों में मिलेगी वीजा फ्री एंट्री

Visa Free Entry: आपको जानकर खुशी होगी कि दुनिया के पासपोर्ट रैंकिंग में भारत का रुतबा बढ़ा है. भारत की अब 80 पायदान पर पहुच गई है. अब भारत की जनता 57 देशों में बिना वीजा जा सकती है.

 
पहले से भी ज्यादा मजबूत हुआ भारतीय पासपोर्ट! अब भारत के लोगो को 57 देशों में मिलेगी वीजा फ्री एंट्री

Haryana Update: इस साल के Henley Passport Index 2023 में भारतीय पासपोर्ट के हालात पहले से काफी सही हुए है. आपको बता दे कि इसके बादे से भारतीय जनता बिना वीजा के 57 देशों में जा सकती हैं.

यानि इन सभी 57 देशों में भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री मिलेगी. वहीं यदि टॅाप की बात की जाए तो दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट सिंगापुर दर्ज किया गया है. साथ ही जापान पहले स्थान से खिसककर दूसने स्थान पर पहुंच गया है.

भारत की यदि बात करें पांच अंक के सुधार के साथ 80 वें स्थान पर पहुंच गया था. पिछले साल भारत का नंबर 85वां था.  आपको बता दें कि सिंगापुर के लोग बिना वीजा के दुनिया के 192 देशों मे एंट्री पा सकेंगे. 

Passport Update: घर बैठे ही बदल सकते है अपने पासपोर्ट में खुद का पता, करना होगा ये

अब भारतीय बिना वीजा के 57 देशों में जा सकेंगे

नई रैंकिंग आने के बाद अब भारतीय दुनिया के 57 देशों में बिना वीजा के एंट्री कर सकेंगे. वहीं जापान को इस रैंकिंग मे जोरदार झटका लगा है. वह पहले पायदान से खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर के नागरिक जहां दुनिया के 192 देशों में वीजा फ्री एंट्री पा सकेंगे.  वहीं अमेरिकी पासपोर्ट के जरिए आप दुनिया के कुल 184 देशों में वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं.

जाने कौ सा पासपोर्ट है सबसे कमजोर 

वहीं रैंकिंग में यदि सबसे कमजोर पासपोर्ट की बात करें तो अफगानिस्तान का नाम सबसे ऊपर है. इसके बाद इराक व सीरिया का नंबर आता है. साथ ही पाकिस्तान को देखा जाए तो वह दुनिया का चौथा देश हैं जिसका पासपोर्ट बेहद कमजोर है.

पाकिस्तानी पासपोर्ट से कुल 33 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है.. आपको बता दें कि इंडिया का पासपोर्ट भी कुछ सालों पहले काफी कमजोर था. लेकिन पिछले पांच सालों में इंडिया ने काफी मजबूती दिखाई है. जिसके बाद रैंकिंग में 80 वां स्थान मिला है.

खुशखबरी! विदेश मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, हरियाणा में Passport आवेदकों का होने वाला है इंतजार ख़तम! जल्दी ही मिल जायेगे सबके पासपोर्ट, जानिए तारीख

click here to join our whatsapp group