चीन में हुई कीड़ो की बारिश, जानिए पूरी खबर

चीन एक ऐसा अजीबोगरीब देश है जहा पर हर बार कोई नाह कोई अटपटी चीज़ देखने को मिलती है. जेसे की अब चीन की राजधानी बीजिंग में एक नई खबर सामने आ रही है.
वहां पर एक अटपटी सी खबर देखने को मिल रही है. चीन की राजधानी बीजिंग में कीड़ो की बारिश हो रही है. वहां के लोगो को छाता लेकर घर से निकलने की सलाह दी गयी है.
यह भी पढ़े: भारत में पनप रहा है एक नया जानलेवा वायरस
वहां की कुछ फोटोज विडियो सामने आ रही है जिसमे कार के उपर बहुत सारे कीड़े दिख रहे है. कार पूरी तरह से कीड़ो से ढकी हुई है और जमीन पर भी कीड़ो का गुछा दिखाई दे रहा है.
अभी तक इस अजीबोगरीब घटना का खुलासा नही हुआ है. इसके पीछे का कारण अभी तक कोई नही जानता लेकिन फिर भी कुछ लोग अपने अपने तथ्य सामने रख रहे है. कुछ लोगो का यह मानना है कि वे चिनार के फूल भी हो सकते है. इसका पेड़ उस जगह का बेहद लोकप्रिय पेड़ है. यह बीजो से भरा होता है और जब इसके फूल झड़ते है तो अक्सर लोग उन्हें कैटरपिलर समझ लेते है.
यह भी पढ़े: मिड-डे-मिल में होगी अब बच्चों की फरमाइश पूरी
इसके पीछे एक और थ्योरी बताई जा रही है, जिसमे कहां गया है कि कीड़े तेज हवा बहे जाने के बाद गिर जाते है. यह भी खा गया है की तूफ़ान में जानवरों के साथ ऐसा ही होता है.
इस घटना से लोग काफी ज्यादा चकित है.चीन ऐसा देश है जहा पर कभी कोई चमगादड़ खा जाता है और कोरोना जैसा वायरस पनप जाता है कभी उनके वहा कीड़ो की बारिश होने लग जाती है.