UP ATS Report: सीमा हैदर को लेकर UP ATS की पुछताछ हुई पूरी, जाने अब UP ATS सीमा हैदर के खिलाफ क्या लेगी एक्शन
Seema Haider News Update: हमे सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जा सकता है. ऐसा इसलिए है क्योकि सीमा हैदर अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. उसके पास कोई वीजा नहीं था. अवैध रूप से भारत में आना उसके डिपोर्ट की एक काफी बड़ी वजह है. यदि वह जासूसी के आरोपों से बरी होती है तो अवैध रूप से आने पर उसे डिपोर्ट के लिए काफी बड़ी वजय होने वाली हैं.
Haryana Update: पाकिस्तान के कराची से उत्तर प्रदेश के नोएडा की सीमा गुलाम हैदर पर यूपी ATS की तीन दिन की पूछताछ पूरी हो चुकी है। ATS ने पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है।
अब UP ATS अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपेगी, जिसके आधार पर कार्रवाई होगी। सूत्रों का कहना है कि हैदर की सीमा पार करके पाकिस्तान को बाहर निकाला जा सकता है।
इस पर फैसला लेने से पहले सरकार को कोर्ट से अनुमति लेनी होगी, क्योंकि सीमा हैदर और उसके चार बच्चों पर भारत में अवैध प्रवेश का केस दर्ज है और वह जमानत पर है।
इस मामले में स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा हैदर भारत में अवैध प्रवेश किया था। 4 जुलाई को उनके खिलाफ नोएडा के रबूपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
इस मामले में कानून की कार्रवाई आम है। यूपी ATS भी मामले की जांच कर रहा है। अग्रिम कार्रवाई जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।
UP ATS की पूछताछ से पता चला कि सीमा हैदर पाकिस्तान में अपना घर बेचकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई थी। 4 जुलाई 2023 को सीमा गुलाम हैदर को नोएडा पुलिस ने विदेशी कानून और अपराधिक साजिश के लिए गिरफ्तार किया।
2020 में सचिन मीणा ने सीमा हैदर से पब्जी नामक ऑनलाइन गेम से संपर्क किया।दोनों ने व्हाट्सएप पर बातचीत करते हुए दोस्ती बढ़ी।10 मार्च 2023 को हैदर सीमा पार कर नेपाल पहुंची।10 मार्च को सचिन मीणा भी भारत से नेपाल पहुंचा था।
10 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक, सीमा और सचिन नेपाल के काठमांडू में रहे। 17 मार्च को सीमा पाकिस्तान की ओर बढ़ी। 11 मई को अपने चारों बच्चों को लेकर वह पाकिस्तान की सीमा हैदर से काठमांडू, नेपाल के माध्यम से गैरकानूनी रूप से 13 मई को भारत पहुंची।
13 मई से एक साथ रह रहे थे सचिन और सीमा
13 मई से ही सीमा हैदर सचिन मीणा के साथ नोएडा के रबूपुरा में किराए के मकान में रहने लगी. जानकारी मिलने पर रबूपुरा पुलिस ने सचिन मीणा ,सीमा गुलाम हैदर ,सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
Seema Haider Case: पाकिस्तान की सीमा हैदर ने धीरेंद्र शास्त्री के लिए बोली ये बात, कहा की वो मुझे
तीनों आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. पूछताछ में सीमा हैदर ने बताया कि उसका पति 2019 से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है. सीमा का पति घर खर्च के लिए हर महीने 70- 80 हज़ार रुपए सऊदी से भेजता था.
घर खर्च के बाद हर महीने 20 से 25 हज़ार रुपए सीमा बचाती थी. सीमा ने अपने गांव में 10 हज़ार रुपए की 20 महीने के लिए दो कमेटी भी डाली थी. दोनों कमेटी खुलने पर उसके पास दो लाख रुपए जमा हो गए थे.
कमेटी और बचत के पैसे से सीमा हैदर ने 12 लाख रुपए में एक मकान खरीदा था. तीन महीने बाद ही सीमा ने 12 लाख रुपए में वो मकान बेच दिया था. उसने बताया कि सचिन के पास भारत आने के लिए सीमा हैदर ने अपना मकान बेच डाला.
जाने ये कैसे पहुंची नोएडा
सीमा हैदर पहली बार 10 मार्च 2023 को टूरिस्ट वीजा पर कराची एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट और वहां से काठमांडू पहुंची थी. सीमा हैदर 17 मार्च को इसी रूट से नेपाल से वापस कराची गई थी.
8 मार्च 2023 को सचिन मीणा नोएडा से गोरखपुर पहुंचा, 9 मार्च को सचिन गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर के जरिए काठमांडू नेपाल पहुंचा था. 10 मार्च से 17 मार्च तक सचिन और सीमा न्यू विनायक होटल काठमांडू में साथ रहे.
सीमा हैदर दूसरी बार 10 मई को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ काठमांडू पहुंची थी. वहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट वैन में बैठकर बच्चों के साथ पोखरा नेपाल पहुंची.
12 मई 2023 की सुबह पोखरा नेपाल से बस पकड़कर रूपनदेही खुनवा बॉर्डर जिला सिद्धार्थनगर यूपी पहुंची थी. सिद्धार्थ नगर से लखनऊ, आगरा होते हुए 13 मार्च को नोएडा पहुंची.
उसके बाद से ही सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नोएडा के रबूपुरा नोएडा के किराए के मकान में रहती थी. सीमा हैदर से दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी पासपोर्ट एक अधूरे नाम पते का पासपोर्ट बरामद किया गया है.
भारत में गैर कानूनी रूप से प्रवेश करने के मामले में सीमा हैदर और उसके चार बच्चों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.