logo

CBSE 10th Results 2023: इस दिन जारी होगा CBSE 10th का रिजल्ट, देखिए रिजल्ट की डेट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक चली थी, अब सभी स्टूडेंट रिजल्ट के इंतजार में. तो आइए यहां देखिए कब जारी होगा रिजल्ट.

 
CBSE

CBSE 10th Results 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं. इस बार परीक्षा का आयोजन एक ही टर्म में किया गया था. CBSE 10th Exam 2023 का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक किया गया था. अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. 

नतीजे जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर घोषित किए जाएंगे. परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं.

बता दें कि अभी सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं चल रही है. 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू है और 5 अप्रैल को समाप्त होगी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट अप्रैल के अंत तक घोषित कर सकता है. हालांकि अभी बोर्ड की ओर से रिजल्ट की डेट नहीं जारी की गई है.

यह भी पढ़े: CM Gehlot Big Announcements 2023: CM Gehlot ने लिया एक कमाल का फैसला, अब 750 के बदले 1000 रुपए मिलेगी Pension

इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का आयोजन एक ही टर्म में किया गया . पिछली बार कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया गया था. दोनों की टर्म में 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम को शामिल किया गया था.

7240 केंद्री पर हुई थी 10वीं की परीक्षाए

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 21,86,940 छात्र- छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 9,39,566 छात्राएं और 12,47,364 छात्र शामिल हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित कुल 7240 केंद्रों पर किया गया था.

यह भी पढ़े:Teacher Recruitment 2023: शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 3120 पदों होगी बड़ी भर्ती, देखिए

CBSE 10th Results 2023 How to Check

  • छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

पिछली बार सीबीएसई 10वीं के नतीज 22 जुलाई को घोषित किए गए थे. एग्जाम में 21 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित ही गई थी.

10वीं में कुल 94.40 फीसदी छात्र पास हुए थे. वहीं 1 लाख से अधिक को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया था. 2021 में 99.04 और 2020 में 91.46 फीसदी छात्र सफल हुए थे.

click here to join our whatsapp group