IAS Interview Questions: ऐसी क्या चीज है जो मर्द में दो और औरत कियों में तीन होती है?
IAS Interview: Ias के इंटरव्यू को बहुत मान दिया जाता है इसके अलग अलग सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब देने मुश्किल हो जाते है, जानिए सवाल...
IAS Interview: प्रत्येक वर्ष देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर ऑफिसर बनते हैं. इस तरह के अजीब और हैरान करने वाले सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब देने में उम्मीदवारों का पसीना छूट जाता है
सवाल :मनुष्य के किस अंग में तेजाब पाया जाता है ?
जवाब : मूत्राशय यानि यूरीन में।
सवाल : वह कौन सा कार्य है जो सिर्फ रात में ही किया जाता है?
जवाब : डिनर
सवाल : वह कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है लेकिन खाया नहीं जाता है?
जवाब : बर्तन, खाना खाने के लिए खरीदा जाता है।
सवाल : सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले है उसमे उतने ही मिनट बाकि है, बताओ घड़ी में कितना बजा है?
जवाब : घड़ी में 9 बजके 50 मिनट टाइम हुआ है, जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी है।
सवाल : जब लड़की 18 साल की हो जाती है तो वो क्या देने योग्य हो जाती है?
जवाब: 18 साल पूरे होते ही लड़कियां वोट देने के योग्य हो जाती हैं अपने मतों का प्रयोग करने योग्य हो जाती
सवाल : एक लड़की को देखकर एक आदमी ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है, तो बताइये लड़की उसकी कौन लगती है?
जवाब : वह लड़की उस आदमी कि पुत्री लगती है।
सवाल : अमीर और गरीब दोनों के घर में आग लग जाए तो पुलिस सबसे पहले किसके घर का आग बुझाएगी?
जवाब : किसी के घर का नहीं, क्युकी पुलिस आग नहीं बुझती है यह काम फायरमैन का होता है।
सवाल : क्या किसी आदमी के लिए ये संभव है कि वो अपनी विधवा पत्नी की बहन से शादी कर सके?
जवाब : नहीं क्योंकि वह आदमी मर चुका है।
सवाल : अगर पृथ्वी उल्टा घूमना शुरू कर दे तो क्या होगा?
जवाब : पृथ्वी अगर उल्टी घूमने लगेगी तो हवाएँ भी अपना रुख बदल देंगीं।
सवाल : ऐसी क्या चीज है जो लड़को में दो और लड़कियों में तीन होती है?
जवाब : अक्षर