IAS Interview Questions: ऐसा कौन सा काम जिसे आदमी एक बार और महिला बार-बार करती है
IAS देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा में प्री, मेन्स और इंटरव्यू 3 चरण होंते हैं। IAS के इंटरव्यू को सबसे कठिन माना जाता है।
IAS Interview Questions : IAS देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा में प्री, मेन्स और इंटरव्यू 3 चरण होंते हैं। IAS के इंटरव्यू को सबसे कठिन माना जाता है।
UPSC Interview में पूछे जाने वाले सवालों से मिलते-जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. इन सवालों से आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल Interview में पूछे जा सकते हैं.
सवाल- ऐसी कौन चीज है, जिसे पुरूष एक बार करता है, जबकि महिला बार-बार करती है?
जवाब- शादी के समय पुरूष मांग में एक बार सिंदूर भरता है। उसके बाद महिला हर रोज अपने मांग में सिंदूर भरती है।
सवाल- तलाक होने का मुख्य कारण क्या है?
जवाब- तलाक शब्द को सुनते ही आपको लगता होगा इसका मुख्य कारण है झगड़ा होना। लेकिन नहीं तलाक का मूल कारण है शादी होना। अगर शादी नहीं हो तो तलाक ही नहीं होगा।
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में नहीं जलती है
जवाब- सोडियम
सवाल- इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब- इंटरनेट का मालिक वहीं होता है जो इसे लगवा ले।
सवाल- वह कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता?
जवाब- चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगती है।
यह खबर भी पढ़िए :- IAS Interview Questions: लड़की अपने सारे कपड़े कब उतारती है ? मिला सॉलिड जवाब
सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- हिप्पो जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है।
सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं, लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता?
जवाब: विधवा का रूप
सवाल - बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब- लिक्विड स्टेट।