logo

IAS Interview Questions: कौन सा राजा था जिसने अपनी मां से शादी की थी? जाने ये जवाब

IAS Interview : UPSC सिविल सेवा परीक्षा देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। यह परीक्षा प्री, मेन्स और इंटरव्यू के तीन चरणों से गुजरनी पड़ती है। यूपीएससी के इंटरव्यू को सबसे कठिन माना जाता है

 
IAS Interview Questions

IAS Interview Questions: IAS अधिकारी बनना हर छात्र का सपना होता है, लेकिन UPSC Exam पास करना इतना आसान नहीं है, प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, UPSC Exam में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं. इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रेजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं, आइये जानते है कुछ इंट्रेस्टिंग सवालो के जवाब-

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने गर्मियों में पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए पहले बार जल बजट अपनाया है ?
उत्तर – केरल।

प्रश्न – किसे हाल ही में ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – राज सुब्रमण्यम।

प्रश्न – हाल ही में इस्पात मंत्रालय कहाँ एक प्रमुख अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मलेन ‘भारत इस्पात 2023’ का आयोजन करेगा ?
उत्तर – मुंबई।

प्रश्न – उत्तरप्रदेश ने कहाँ हाल ही में ‘पीएम मित्रा पार्क’ की शुरुआत की जाएगी ?
उत्तर – लखनऊ और हरदोई में।

यह भी पढ़े:  IAS Interview Question: ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी में डूबने के बाद गीली नहीं होती? ये मिला सॉलिड जबाव

प्रश्न – हाल ही में कौनसा देश दुनिया का सबसे बड़ा ‘नार्को स्टेट’ बना है ?

उत्तर – सीरिया।

प्रश्न – कौनसा देश वित्तीय ढांचे में सुधार पर ‘राष्ट्रमंडल समूह’ की अध्यक्षता करेगा ?
उत्तर – भारत।

प्रश्न – हाल ही में किसने ‘व्हील्स ऑन वेब’ प्लेटफार्म लांच किया है ?
उत्तर – टोयोटा।

प्रश्न – ‘ब्राज़ील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल’ में हाल ही में निथ्या ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर – स्वर्ण।

प्रश्न – कौन सा राजा था जिसने अपनी मां से शादी की थी?

जवाब-ओडेपस ने अपनी माँ से शादी की थी!

सवाल : ऐसी क्या चीज है जो पानी के अंदर भी गीली नहीं होती?
जवाब- परछाई

HKRN Latest Bharti: 10वीं पास युवाओं के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम में आई पांच नई भर्तियां! 30,000 रुपए प्रति माह सैलरी

सवाल : किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
जवाब- सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।

सवाल : अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले की दो ट्रेनें आपस में भीड़ गई हैं, तो आप क्या करेंगे?
उत्तर- सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, मालगाड़ी या सवारी गाड़ी में, उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो लड़कियों की बड़ी और लड़को की छोटी होती है ?
जवाब - सिर के बाल। 


click here to join our whatsapp group