logo

IAS Success Story: दो बार असफलता का करना पड़ा सामना, तीसरी बार बन गई टॉपर हासिल की 19वीं रैंक

आज हम आपको दीक्षा जोशी के बारे में बताएंगे जिनको दो प्रयास में यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में असफलता का करना, पर तीसरी बार बन गई टॉपर। 

 
ias दीक्षा जोशी

IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है। 

क्योंकि इस परीक्षा के लिए हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, लेकिन चयन कुछ ही का हो पाता है। यही वजह है कि इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी अन्य के लिए प्रेरणास्त्रोत बन जाते हैं। 

ऐसे में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को आज हम ऐसे ही एक अधिकारी दीक्षा जोशी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खुद के दम पर यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पास करके दिखाया है।

यह भी पढ़े: Today Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कीमत में भारी गिरावट, देखिए आज का रेट

दीक्षा को मिली थी 19वीं रैंक

दीक्षा जोशी को यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में ऑल इंडिया 19वीं रैंक मिली थी। हालांकि इस परीक्षा को पास करना उनके लिए आसान नहीं था। लेकिन सही स्ट्रैटेजी और नियमित अध्ययन के दम पर उन्होंने इस परीक्षा को पास कर लिया। 

दीक्षा मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वालीं हैं। उन्हें 2021 की सिविल सर्विसेज परीक्षा में 19वीं रैंक मिली थी।

पहले दो प्रयासों में नहीं मिली थी सफलता

दीक्षा ने 10वीं तक की पढ़ाई मल्लिकार्जुन कॉलेज से की है। इसके बाद उन्होंने जौलीग्रांट में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से एमबीबीएस किया। हालांकि, उनका सपना बचपन से ही सिविल सर्विसेज में नौकरी करने का था। 

यही वजह थी कि उन्होंने इंटर्नशिप के बाद यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी। लेकिन पहली दो बार में उनका चयन नहीं हुआ। लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल कर ली और उन्हें 19वीं रैंक मिली।

यह भी पढ़े: Stomach Problems: सुबह देर तक बैठे रहने के बाद भी साफ नहीं होता पेट? रोजाना खाली पेट पीना शुरू कर दें ये ड्रिंक

इस तरह से की तैयारी

पहले दो प्रयास में जब दीक्षा को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने कोचिंग छोड़ने का फैसला किया। क्योंकि कोचिंग में ज्यादा समय खर्च हो जाने के कारण वह पढ़ाई नहीं कर पाती थीं। जिससे सिलेबस अधूरा रह जाता था।

 यही वजह है कि उन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया। इसके लिए उन्होंने हर दिन 7 से 8 घंटे की पढ़ाई की। इन 7-8 घंटों के दौरान उन्होंने सिलेबस को डिवाइड कर दिया और उसी हिसाब से परीक्षा की तैयारी।

खुद पर करें भरोसा

दीक्षा के मुताबिक अगर अभ्यर्थियों को यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को क्रैक करना है तो सबसे पहले खुद पर भरोसा करना होगा। क्योंकि खुद पर भरोसा नहीं होने की वजह से कई बार पेपर गड़बड़ा जाता है। 

दीक्षा के मुताबिक अभ्यर्थियों को अपनी मजबूती और कमजोरी को भी पहचानना चाहिए। ताकी यह पता चल सके कि उन्हें किस विषय और सेक्शन पर ज्यादा फोकस करना है। साथ ही अभ्यर्थियों को खुद की तुलना दूसरों से भी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि इससे दिग्भ्रमित होने की संभावना ज्यादा होती है।

हर हफ्ते करें रिवीजन

दीक्षा मुताबिक अभ्यर्थियों को तैयारी के दौरान रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इससे पुरानी पढ़ी हुई चीजें भुलाती नहीं हैं। साथ ही हर टॉपिक क्लियर भी होता जाता है। जिससे अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम में आसानी होती है। 

ऐसे में अभ्यर्थियों को शेड्यूल के मुताबिक हर हफ्ते रिवीजन जरूर करना चाहिए। आपको बता दें कि दीक्षा को 2021 की परीक्षा में तीसरे अटेम्प्ट में 1020 नंबर मिले थे।

click here to join our whatsapp group