logo

IAS Success Story: मात्र 1 साल तैयारी कर 22 साल की उम्र में बनीं IAS, बताया अपना स्टडी शेड्यूल, जाने

आज हम आपको IAS Ananya Singh के बारे में बताएंगे जिन्होंने घर पर तैयारी कर 22 साल की उम्र में IAS बनाने का मुकाम हासिल कर लिए, आइए देखिए पूरी कहानी

 
 IAS Ananya Singh

IAS Ananya Singh Success Story: देश में ऐसे कई आईएएस अफसर हैं, जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी (Youngest IAS Officer). आईएएस अनन्या सिंह भी उनमें से एक हैं. वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार रही हैं. अनन्या फिलहाल पश्चिम बंगाल कैडर में तैनात हैं (Female IAS Officer). वह 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिला टॉपर रही हैं.

Ananya Singh IAS Qualification: आईएएस अनन्या सिंह ने शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से की है. उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96% और 12वीं में 98.2% अंक हासिल किए थे. अनन्या 10वीं और 12वीं, दोनों परीक्षाओं में सीआईएससीई बोर्ड से डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही हैं (CISCE Board Topper). 12वीं के बाद अनन्या ने 2018 में दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकोनॉमिक्स ऑनर्...

यह खबर भी पढ़िए :-OnePlus के इस धाकड़ स्मार्टफोन पर जोरदार ऑफर, अभी खरीदने पर मिलेगा 16,000 रूपये तक तगड़ा डिस्काउंट

Youngest IAS Officer: अनन्या सिंह ने ग्रेजुएशन के आखिरी साल में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी (Civil Services Exam). वह बचपन से आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं (IAS Exam). यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है. अनन्या यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई करती थीं (UPSC Exam Preparation). इसी से वह यूपीएससी परीक्षा के सिलेबस का अपना बेस मजबूत कर प...

यह खबर भी पढ़िए :-Vivo ने पेश किया DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी तगड़ा स्मार्टफोन, एडवांस फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत जाने

UPSC Exam Preparation: बेस मजबूत हो जाने के बाद अनन्या सिंह ने अपनी पढ़ाई का शेड्यूल 6 घंटे का फिक्स कर लिया था. पूरे एक साल तक उन्होंने मौज-मस्ती, दोस्ती-यारी का त्याग करके पूरी लगन के साथ पढ़ाई की थी. साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 51वीं रैंक हासिल की थी (Ananya Singh IAS Rank). अपने पहले ही अटेंप्ट में इतनी अच्छी रैंक देखकर उन्हें खुद भी अपने यूपीएससी रिजल्ट पर यकीन नहीं ह...

Ananya Singh IAS Instagram: पश्चिम बंगाल में पोस्टेड आईएएस अनन्या सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 39 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी फोटोज़ पर उनके फॉलोअर्स के कमेंट्स और लाइक्स आते रहते हैं. आईएएस बनने के बाद उन्होंने इंटरव्यू में अपनी स्ट्रैटेजी शेयर की थी. उन्होंने सिलेबस के अनुसार किताबें जमा की थीं. फिर जरूरत के हिसाब से नोट्स बनाए थे.  शॉर्ट और क्रिस्प न...

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now