NEET UG Result की तारीख आई सामने, इस डेट को जारी होंगे , यहां देखें पूरी जानकारी

HARYANA UPDATE:
अभी तक National testing agencies ने इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं बताई है, लेकिन वही अगर हम media की देखे तो उनका मानना है की रिजल्ट 15 या 16 जून 2023 तक घोषित किया जा सकता है ।
जिन उम्मीदवारो ने इस साल की Neet UG परीक्षा में भाग लिया था, वे result जारी होने के बाद official website पर result को देख सकते हैं। ऐसे में हम आपको बता दे की ऑफिशियल वेबसाइचट - neet.nta.nic.in है ।
आखिर कब हुआ था exam-
इस साल नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को किया गया था। यह परीक्षा 499 शहरों में चार हजार से भी ज्यादा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनके मुताबिक इस बार की NEET UG की परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारो ने भाग लिया था। लेकिन अभी ये सभी परिणाम की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं।
NEET UG की answer key हो गई है जारीः-
जैसा आप सभी जानते है की कुछ दिनों पहले NEET UG परीक्षा 2023 की उत्तर कुंजी जारी हो गई है और इसी के साथ अब आखिरी answer key भी जारी होने वाली है ।
जारी की गई उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों की आपत्तियों पर विचार करने के बाद, अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और इसके बाद परिणाम भी घोषित पर दिया जाएगा।
जाने रिजल्ट जारी होने के बाद, रिजल्ट कैसे चेक करेंः-
1. रिजल्ट के जारी होने के बाद आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी neet.nta.nic.in पर जाना होगा ।
2. वहा जाने के बाद आपको होमपेज पर NEET UG 2023 Result नाम का लिंक मिलेगा , उस पर क्लिक करें।
3. ये करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
4. इसके बाद आप इसे दर्ज करके सबमिट करें। इतना होने के बाद आपका रिजल्ट आपके होगा ।
5. आप इसे देखे और, डाउनलोड करें और अगर आप चाहते है तो प्रिंट आउट भी निकाल लें।
6. अगर हम पिछले साल के रिजल्ट को देखे तो पिछले साल 18 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं उन में से लगभग 17 लाख ने ही परीक्षा दी थी लेकिन इन में से लगभग 9 लाख उम्मीदवार ही पास हुए थे।
7. हम पिछले साल की नीट यूजी परीक्षा 2023 में को देखे तो उस समय pass percentage केवल 56.27% ही था ।
tags: NEET UG Result,NEET UG Result date,National testing agencies,media,
NEET UG official website,neet.nta.nic.in,neet UG exam,neet UG answer key,
neet UG 2023 pass percentage