logo

वह कौन सी चीज है जिसे लड़के अपनी पत्नी और बहन का देख सकते है लेकिन अपनी माँ का नहीं देख सकते?

UPSC Interview Questions:प्रत्येक वर्ष देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर ऑफिसर बनते हैं. इस interview के लिए पेश है कुछ सवाल...

 
UPSC Interview Questions
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSC Interview Questions: प्रत्येक वर्ष देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर ऑफिसर बनते हैं. कई अभ्यर्थी यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन्स लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, लेकिन यूपीएससी के इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की रुकावट बन जाते हैं.

Success tips! आचार्य चाणक्य से जानिये किस तरह संघर्ष को कम कर सफलता पायें !

यूपीएससी के इंटरव्यू में बहुत से ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. जिनके जवाब आसान होते हैं, लेकिन वह अजीबो गरीब तरीके से पूछे जाने के चलते अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाते हैं. कुछ ट्रिकी सवाल जो यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में भी पूछे जा चुके हैं.

 

Q : वह कौन सी चीज है जिसे लड़के अपनी पत्नी और बहन का देख सकते है लेकिन अपनी माँ का नहीं देख सकते?

Ans : शादी (विवाह)

Q : आइसक्रीम की दूकान पर तीन 3 लडकिया आइसक्रीम खा रही थी उसमे पहली वाली आइसक्रीम चाट रही थी, दूसरी वाली आइसक्रीम चूस रही थी और तीसरी वाली आइसक्रीम काट काट के खा रही थी तो बताओ तीनो में शादीशुदा कौनसी लड़की होगी?

 

Ans : जिसकी मांग में सिंदूर होगा

Q : वह कौन सा चीज है जो लडकियों के पास बड़ा होता है और लडको के पास छोटा?

Ans : बाल 

Q : वह कौन सा चीज है लडकियों के पास पहले से होती है लेकिन शादी के बाद दुसरे का इस्तेमाल करती है?

Ans : नाम 

Q : वह कौन सा चीज है जिसे मसलने पर खड़ा हो जाता है और थोक लगाने पर घूस जाता है?

Ans : सुई में धागा 

Q : वह कौन सा चीज है जो लडकियों को जल्दी निकल जाती है?

Ans : आँखों से आंसू 

Q : वह कौन सा चीज है जिसे कितना भी सांफ कर लिया जाये काला ही रहता है?

Ans : ब्लैक बोर्ड 

Q : लड़की के शरीर का वह कौनसा भाग है जिसको खाया जा सकता है?

Ans : लेडीफिंगर

Q :  जब दो होठ आपस में मिलते है तो क्या होता है?

Ans : मुंह बंद हो जाता है

Q : वह कौन सा चीज है जिसे खाने के लिए ख़रीदा जाता है लेकिन कभी खाया नहीं जाता?

Ans : थाली 

Q : इन्सान का सबसे व्यस्त अंग कौन सा है?

Ans : दिमाग, ह्रदय दोनों के जीवन भर आराम नहीं है 

Q : किसी भी व्यक्ति का कौन सा चीज हमेशा काली ही रहती है?

Ans : परछाई 

Q : कोई भी लड़की या महिला किसी भी व्यक्ति के सामने झुकती है तो क्या दिखाई देता है?

Ans :: संस्कार 

Q : वह कौन सा चीज है जो पास है तो डालकर हिलाया जाता है और नहीं है तो ऊँगली डालकर हिलाया जाता है?

Ans : ब्रश 

Q : वह कौन सी चीज है जिसे रात को डालने पर टाईट था लेकिन सुबह नरम हो गया?

Ans : चना 

Q : लड़के के लाख मनाने और प्यार जताने के बाद आखिरकार गर्लफ्रेंड ने अपनी खोल ही दी?

Ans : जुबान 

Q : वह क्या है जो लड़की पहली बार करवाती है तो जोर चीखती है?

Ans : कान में छेद 

Q : वह कौन सी चीज है जो लड़के और लड़कियां दोनों के पास होती है लेकिन दोनों छुपाकर रखते है?

Ans : पर्स (वॉलेट)

Q : वह कौन सा चीज हो Woman के आगे होता है लेकिन Cow के पीछे होता है?

Ans : W – यह अक्सर woman के आगे होते है और cow के पीछे.

FROM AROUND THE WEB