logo

CM खट्टर ने बेरोजगारों युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, हरियाणा में इन Private Sector में जॉब के जॉनिंग लेटर देने किये शुरू, जल्दी देखिए डिटेल्स

हरियाणा सरकार ने  युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए राज्य सरकार ने haryana kaushal rojgar nigam (HKRN) के माध्यम से  निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए HKRNL Enterprises पोर्टल enterprises.hkrnl.itiharyana.gov.in लॉन्च किया है। जल्दी से देखे पूरी डिटेल्स 

 
haryana job alert

HKRNL Enterprises: हरियाणा सरकार ने  युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए राज्य सरकार ने haryana kaushal rojgar nigam (HKRN) के माध्यम से  निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए HKRNL Enterprises पोर्टल enterprises.hkrnl.itiharyana.gov.in लॉन्च किया है।

रोजगार के ईछुक युवा उम्मीदवार स्वयं को इस पोर्टल पर पंजीकृत कर सकते हैं। HKRN शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित मैनपावर के अनुपात के अनुसार उपलब्ध कराएगा।

बेरोजगारों के लिए आई नयी खुशखबरी! Haryana Cet Mains Exam में Group C ने निकाली 40,000 से ज्यादा भर्तियाँ, इतनी मिलेगी सैलरी

इसके अलावा hkrn कुशल मैनपावर के लिए Rs. 12000 से Rs. 30000 तक विभिन्न वेतन रोजगार प्रदान किया जायेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने HKRN इंटरप्राइजेज पोर्टल को 30 अप्रैल 2023 को शुरू कर दिया.

 इसकी मदद से उम्मीदवारों को प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए बहुत मदद मिलेगी. प्राइवेट कंपनियां भी यहां से अच्छे उमीदवारो को नौकरी के लिए चुन सकेगे..

HKRN पोर्टल आपको इन सेक्टर्स में प्रदान करेगा नौकरियां: 

Automobile
Hospitality
E-Commerce
Manufacturing
Retail
FMCGTelecom
IT/ ITES
Textile
Health Care

HKRN Jobs 2023: हरियाणा में बेरोजगारों की हुई मौज, CM ताऊ खट्टर ने 12 हजार से ज्यादा युवाओं को भेजा Interview letter


click here to join our whatsapp group