logo

Haryana Jobs: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए आई गुड न्यूज़! सक्षम योजना के तहत मिलेगी नौकरी, जारी हुए ज्वाइनिंग लेटर के आदेश

Haryan Update: रोजगार विभाग की तरफ से उन्हें सक्षम योजना के तहत मिलने वाले काम की जानकारी भेज दी गई है। रोजगार विभाग की तरफ से विभन्न कार्यलयों में काम को लेकर 300 से ज्यादा सक्षम युवाओं को मैसेज भेजा गया है।
 
Haryana jobs

Haryana Update: परिवार पहचान पत्र में बेरोजगार कॉलम होना परेशानी का कारण बन गया है। इसको लेकर सक्षम युवा को डीसी मनोज कुमार से मिले। डीसी ने युवाओं को समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।

सक्षम युवाओं ने कहा था कि रोजगार विभाग की तरफ से उन्हें सक्षम योजना के तहत मिलने वाले काम की जानकारी भेज दी गई है। लेकिन इसके लिए शर्ती ये लगाई गई है कि पीपीपी के बेरोजगार कॉलम में उनकी बेरोजगारी लिखित होनी चाहिए।

Haryana Ration Card: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! BPL राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड की दूसरी लिस्ट जारी, यहां चेक करें अपना नाम

ऐसे में सक्षम युवाओं को डर है कि पीपीपी की साइट बंद होने के कारण वे कॉलम को कैसे अपडेट कर पाएंगे। उनकी ज्वाइनिंग भी अटक गई है। रोजगार विभाग की तरफ से विभन्न कार्यलयों में काम को लेकर 300 से ज्यादा सक्षम युवाओं को मैसेज भेजा गया है।

इसमें सक्षम युवाओं को जिला रोजगार विभाग से ज्वाइनिंग लेटर लेने के लिए कहा गया है। काम मिलने की खुशी से सोमवार को काफी संख्या में सक्षम युवा जिला रोजगार कार्य़लाय पहुंचे।

HKRN Jobs 2023: हरियाणा में अब लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार, खट्टर सरकार ने बनाई नई रोजगार निति, जाने लेटेस्ट अपडेट

यहां पर काम के लिए ज्वाइनिंग लेटर मांगा तो पता चला कि युवा काम तभी कर पाएंगे, जब पीपीपी का बेरोजगार कॉलम में बेरोजगार भरा होगा। युवाओं ने बताया कि रोजगार विभाग की ओर से उन्हें काम का मैसेज भेज दिया गया है, लेकिन शर्त के बारे में पहले नहीं बताया गया था।

इस तरह से भरे कॉलम
जिले में ज्यादातर सक्षम युवाओं में महिलाओं ने बेरोजगार कॉलम गृहणी, केयर टेकर या फिर कुछ अन्य कारण लिखे हैं। लेकिन बेरोजगार नहीं लिखा गया है। रोजगार कार्यालय के कर्मचारियों ने कहा कि जब तक पीपीपी में यह त्रुटि ठीक नहीं होती है तब तक वह काम नहीं कर सकेंगे।

सक्षम युवाओं ने कहा कि इस शर्त के बारे में विभाग द्वारा पहले सूचित किया जाना था। अब उन्हें काम मिल गया है तो शर्त के बारे में बताया जा रहा है।

विभाग की गलती का खामियाजा युवा भुगत रहे
सक्षम युवा विनोद, किरण, सोनिया, राहुल, बबीता ने बताया कि इस समय पीपीपी की साइट बंद पड़ी है। यदि साइट चल भी जाए तो इसे अपडेट होने में एक माह से ज्यादा का समय लगेगा। तब तक यह काम उनके हाथ से निकल चुका होगा।

उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करवाया जाए। विभाग की ओर से पहले किसी भी माध्यम से यह शर्त नहीं बताई गई। अब जब उन्हें काम मिलने जा रहा है तो इस शर्त को अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।


click here to join our whatsapp group