India में निकली 9500 से भी अधिक नौकरी, अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन
Government jobs: अभी भारत सरकार ने बैंक से लेकर DRDO और UPSSSC तक कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। वही इनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है, इच्छुक उम्मीदवार भर्तीयो के लिए आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं।

HARYANA UPDATE: यहां अपलाई करने से लेकर अंतिम तिथि और पात्रता सब कुछ अलग-अलग किया जाएगा है।
यदि आप इनके बारे में पुरी तरह जानना चाहते है तो अगर आफ official website पर दिए गए notification को देखे तो यह बेहतर रहेगा ।
इनके बारे में पुरी जानकारी आपको केवल वही मिल सकती है।
ये है वे कुछ नौकरीः-
1. बैंक भर्ती 2023 (banking jobs)-
banking कार्मिक की चयन संस्थान ने अधिकारी के स्केल I, II, III और कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए 8000 से अधिक पदों के लिए भर्तीयां निकाली हैं ।
अपलाई करने के लिए आखिरी तारीख 21 जून 2023 है। हम आपको बता दे कि ये वैकेंसी रीजनल ग्रामीण बैंक के लिए हैं।
आईबीपीएस RBI के इन पदों पर भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो की ये है - ibps.in.
2. भारतीय रेलवे भर्ती (railway jobs)-
अगर हम बात करे रेलवे की तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 772 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
रेलवे की इन भर्ती के लिए अपलाई 8 जून से शुरु हो गए है और ये केवल 7 जुलाई, 2023 तक चलेगे है।
यदि आप भी इसके लिए अपलाई करना चाहते है तो आप आखिरी तारीख से पहले अपलाई कर सकते है । इस भर्ती इन भर्ती के जरीए कुल 772 अपरेंटिस पद भरे जाएंगे।
इसके लिए आपको केवल ऑनलाइन अपलाई करना होगा। इससे अधिक जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जा सकते है ।
3. DRDS की भर्ती-
रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर की तरफ से वैज्ञानिक बी, ग्रुप ए की पोस्ट के लिए भर्ती की घोषणा की गई है। इन पदो के लिए भर्ती टेक्निकल सर्विस या डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट सर्विस (DRDS) के तहत निकाली गई हैं।
इस भर्ती की प्रक्रिया के माध्यम से इसमे विभिन्न विषयों में वैज्ञानिक बी के कुल 181 पद भरे जाएंगे। इन पदो की अपलाई दो वेबसाइट से हो सकती है और विवरण आपको डीआरडीओ की वेबसाइट से मिल सकता है।
इन वेबसाइट के नाम इस प्रकार है - drdo.gov.in, rac.gov.in ।
4. UPSSSC एक्स-रे (x-ray) तकनीशियन भर्ती-
382 एक्स-रे तकनीशियन पदों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्तीयो की घोषणा की है। इन खाली पदो के लिए अभी तक अपलाई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
इनके लिए रजिस्ट्रेशन 15 जून 2023 से शुरू होगा और यह 5 जुलाई 2023 तक चलेगा है। इन पदो पर अपलाई करने के लिए आप upsssc.gov.in पर जा सकते है ।
5. DFCCIL भर्ती 2023-
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है जिसमे उन्होने 535 कार्यकारी पदों के लिए भर्ती मांगि है ।
इन पदो पर अपलाई करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो की ये है - dfccil.com. , इन पदो पर अपलाई करने की आखिरी तारीख 9 जून 2023 है।
tags:job in India,Government jobs,HARYANA UPDATE,DRDO,UPSSSC, official website,notification,RBI,ibps.in.,railway jobs,banking jobs,DRDS jobs,drdo.gov.in, rac.gov.in,x-ray technition jobs,upsssc.gov.in,DFCCIL, dfccil.com.