अब 10वीं पास के लिए एक बेहतरीन मौका है, आईटीबीपी में निकली भर्ती 10वीं पास भी कर सकते है अपलाई

HARYANA UPDATE: मिल रही खबरो के मुताबिक आप 26 जुलाई 2023 तक अपलाई कर सकते हैं।
इसमे उन्होने इस भर्ती के लिए आयु सीमा, आवेदन शुल्क और अन्य सभी जानकारी बता दी है। अगर आपको इससे और अधिक जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर देख सकते हैं । (Recruitment of driver in ITBP job for 10th pass)
Recruitment of driver in ITBP के बारे में पुरी जानकारी-
हम आपको बता दे कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 195 पद, ओबीसी के 110 पद, ईडब्ल्यूएस के 42 पद, एससी के 74 पद और एसटी
के 37 पद घोषित किए गए हैं। इस भर्ती में कुल 458 पद भरे जाएगे हैं।
भर्ती के लिए आयु सीमा-
ITBP कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए अपलाई करने के लिए कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष आयु होनी चाहिए ।
इस भर्ती में अपलाई करने के लिए आयु की गणना 26 जुलाई 2023 के आधार पर होगी ।
इसी के साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भी दी जाएगी।
ये है कुछ जरुरी शैक्षणिक योग्यता-
इसमें आपलाई करने के लिए आपको कम से कम 10वीं पास होना होगा। इतना ही नही आपके पास भारी वाहन चलान का ड्राइविंग लाइसेंस
भी होना चाहिए।
ऐसे करे ITBP भर्ती के लिए अपलाई-
1. इसके लिए आपको सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
2. वहा जाने पर आप आईटीबीपी ड्राइवर भर्ती 2023 नाम की लिंक पर क्लिक करें।
3. इतना करने के बाद आप ITBP कांस्टेबल चालक भर्ती 2023 के लिए पुरी ऑफिशियल अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें।
4. इसके बाद आप अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
5. इतन हो जाने के बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरे ।
6. वहा पर मागे गए सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर दें ।
7. सभी जानकारी भर देने के बाद आप आखिर में उसे सबमिट कर दें।
8. सब कुछ होने के बाद आप फॉर्म की एक कॉपी ध्यान से डाउनलोड कर लें।
tags: Recruitment of driver in ITBP job for 10th pass,apply for ITBP job, how to apply for ITBP recriutment,new jobs,new police job,new recruitment, trending news,breaking news,ITBP official site,detail about ITBP recruitment,requird details about ITBP recruitment,police job,nw police job recruitment