logo

10वीं पास के लिए Railway कोच फैक्ट्री में निकली भर्ती, जल्दी करे apply

Government Job:क्या आप भी job की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए महत्वपुर्ण साबित होगी । इंटीग्रल कोच फैक्ट्री जो की indian railway की ट्रेन बनाने वाली फैक्ट्री है उसमें 780 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली गई हैं। 

 
Railway कोच फैक्ट्री में निकली भर्ती selection केवल 10th के आधार पर होगा, जल्दी करे apply

HARYANA UPDATE: इसके लिए 10th और 12th पास उम्मीदवार इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की  official website pb.icf.gov.in पर जाकर आखिरी तारीख 30 जून से पहले apply कर सकते हैं। इसमे सभी उम्मीदवारों का selection merit के आधार पर किया जाएगा।

इसके लिए योग्यता (requirements) इस प्रकार हैः-

1. इसके लिए छात्रों को कम से कम 10वीं कक्षा की परीक्षा कम से कम 50 percent अंकों प्राप्त हो।
2. इसी के साथ उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी संबंधित ट्रेड में ITI course पास होना चाहिए।
3. इसमे अप्लाई करने के आपकी कम से कम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा आयु 24 वर्ष की हो है।
4. आयू को इसमे 1 जून, 2023 के आधार पर रखा गया है। लेकिन इसी के साथ रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
5. मैट्रिक और आईटीआई दोनों में उम्मीदवारों को प्राप्त अकों का औसत करकेर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

 

जाने कितनी है आवेदन शुल्क-

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को application form भरवाने के लिए 100 रुपए की registration fees देनी होगी। लेकिन, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है ।

सैलरी (salary)-

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में शुरु में नौकरी अप्रेंटिस के पद पर मिलेगी । ऐसे में भर्ती में सिलेक्ट होने वाले 10वीं पास उम्मीदवारों को 6 हजार रुपये जबकि 12वीं पास उम्मीदवारों को आईटीआई के तौर पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी दिया जाएगी ।

ट्रेनिंग के दूसरे साल में उम्मीदवार की सैलरी में 10 फीसदी और तीसरे साल में 15% की बढ़ोतरी की जाएगी।

जाने कैसे करे अप्लाईः-


1. इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाना होगा ।
2. फिर होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा ।
3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा ।
4. इतना करने के बाद आपको अपलाई फीस का भुगतान करना होगा ।
5. इसके बाद आप आपना फॉर्म सबमिट कर दें।
6. इतना करने के बाद आप फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
7. और आखिरी में आप एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट निकालवा लें।

selection,10th,apply,Government Job,indian railway,job,12th,official website,pb.icf.gov.in,merit,requirements,percent,ITI course,application form,registration fees,salary

tags: selection,10th,apply,Government Job,indian railway,job,12th,official website,pb.icf.gov.in,merit,requirements,percent,ITI course,application form,registration fees,salary

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now